ETV Bharat / state

ED Raids Bhilai Juice Factory: भिलाई में ऑर्बिट फूड्स नेहरू नगर में ईडी का छापा

ED Raids Bhilai Juice Factory महादेव सट्टा किंग ऐप से जुड़े लोगों पर ईडी लगातार शिकंजा कस रही है. ईडी ने भिलाई के नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है.ED Raid In Bhilai Orbit Foods

Etv Bharat
भिलाई जूस फैक्ट्री में ईडी का छापा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 1:49 PM IST

भिलाई: ईडी की टीम ने नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है. ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया. ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है.

भिलाई जूस फैक्ट्री से सट्टा किंग का कनेक्शन: ईडी की टीम अब दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने लगी है. उससे जुड़े लोग और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरू कर दी. ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरू नगर सड़क-11 स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोला है. सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया. जिसके बाद उसने कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया. फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी और सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया. जूस फैक्ट्री के 14 आउटलेट खोले गए हैं.

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए. जहां से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबार शुरू कर दिया. कारोबार चल पड़ा. इसके बाद गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया. जूस फैक्ट्री उनका पार्टनर संचालित कर रहा है. इसी आधार पर ईडी की टीम नेहरू नगर पहुंची.

Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी एप का बॉलीवुड कनेक्शन, फिल्म स्टार्स तक ईडी जांच की आंच, छत्तीसगढ़ में भी जारी है नामचीनों पर कार्रवाई !
Mahadev Betting App Case: बी-टाउन पर ED का साया! रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी भेजा समन

बॉलीवुड का सट्टा कनेक्शन: ईडी ने अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सौरभ चंद्राकर की इसी साल फरवरी के महीने में शादी हुई थी. शादी दुबई में हुई थे. जिसमें 24 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुंबई से दुबई पहुंचे थे. सेलिब्रिटी ने मोटी रकम फीस में लेकर स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया था. इस शादी का अनुमानित खर्च लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी मामले से जोड़ते हुए ईडी ने इन सेलिब्रिटी को नोटिस जारी किया है. जिसमें रणबीर कपूर, ह्यूमा करैशी, कपिल शर्मा सहित कई नाम शामिल हैं. रणबीर कपूर ने ईडी से 2 हफ्ते का जवाब मांगा है.

भिलाई: ईडी की टीम ने नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है. ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया. ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है.

भिलाई जूस फैक्ट्री से सट्टा किंग का कनेक्शन: ईडी की टीम अब दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने लगी है. उससे जुड़े लोग और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरू कर दी. ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरू नगर सड़क-11 स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोला है. सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया. जिसके बाद उसने कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया. फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी और सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया. जूस फैक्ट्री के 14 आउटलेट खोले गए हैं.

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए. जहां से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबार शुरू कर दिया. कारोबार चल पड़ा. इसके बाद गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया. जूस फैक्ट्री उनका पार्टनर संचालित कर रहा है. इसी आधार पर ईडी की टीम नेहरू नगर पहुंची.

Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी एप का बॉलीवुड कनेक्शन, फिल्म स्टार्स तक ईडी जांच की आंच, छत्तीसगढ़ में भी जारी है नामचीनों पर कार्रवाई !
Mahadev Betting App Case: बी-टाउन पर ED का साया! रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी भेजा समन

बॉलीवुड का सट्टा कनेक्शन: ईडी ने अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सौरभ चंद्राकर की इसी साल फरवरी के महीने में शादी हुई थी. शादी दुबई में हुई थे. जिसमें 24 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुंबई से दुबई पहुंचे थे. सेलिब्रिटी ने मोटी रकम फीस में लेकर स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया था. इस शादी का अनुमानित खर्च लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी मामले से जोड़ते हुए ईडी ने इन सेलिब्रिटी को नोटिस जारी किया है. जिसमें रणबीर कपूर, ह्यूमा करैशी, कपिल शर्मा सहित कई नाम शामिल हैं. रणबीर कपूर ने ईडी से 2 हफ्ते का जवाब मांगा है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.