दुर्ग: जिला अनलॉक के दूसरे दिन दुर्ग पुलिस एक्शन मोड में नजर आई. छत्तीसगढ़ में आमलोगों के लिए बैंक आज से खुल गए हैं. बैंक में काम काज शुरू होते ही बैंकों में भी भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में दुर्ग पुलिस ने गुरुवार को बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान पैदल मार्च निकालकर बैंकों में जाकर सेफ्टी ऑडिट की जानकारी ली. दुर्ग शहर एडीशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शहर के 15 बैंकों का निरीक्षण किया. पुलिस ने बैंकों में जाकर सेफ्टी ऑडिट की जानकारी ली. साथ ही गार्डों को ट्रेनिंग भी दी. सभी बैंक मैनेजरों को सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए.
जिले में शासकीय और निजी मिलकर 150 बैंक
दुर्ग में करीब 150 शासकीय और निजी बैंक हैं. जिला पुलिस ने 15 बैंकों में गुरुवार को चेकिंग की. दुर्ग जिले में अनलॉक के बाद अब भीड़ सार्वजनिक जगहों पर जुड़ने लगी है. दुर्ग एसपी के निर्देश पर एएसपी संजय ध्रुव ने पैदल मार्च किया. 15 बैंकों का एडिशनल एसपी ने निरीक्षण किया.
रायपुर में रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने समझाया
सेफ्टी निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी ने बैंक में आए खाताधारकों से भी पूछताछ की. पुलिस ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कतार में दो गज की दूरी बनाकर अपनी बारी आने का इंतजार करें. काउंटर पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं. हमेशा मास्क लगाएं और बैंक में जाने से पहले और बैंक से बाहर निकलते वक्त हाथों को सैनिटाइज जरूर करें. कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने और पूरी तरह से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
इन बच्चों को मिलेगा 'महतारी दुलार योजना' का लाभ, ऐसे करना होगा आवेदन
बैंकों में मिली कई खामियां
दुर्ग शहर एडीशनल एसपी संजय ध्रुव ने कहा कि बैंकों और एटीएम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण में कई कमियां मिली. सीसीटीवी कैमरे बैंक के आगे और पीछे नहीं लगे मिले. अलार्म काम नहीं कर रहा है. गार्ड भी प्रशिक्षित नहीं है. सभी गार्ड पुराने समय के हैं. इन्हें रिफ्रेश करने की जरूरत है.