ETV Bharat / state

परिंदों को दाना-पानी देने के लिए दुर्ग पुलिस ने की 'प्रकृति से प्रीत' मुहिम की शुरुआत

पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए दुर्ग पुलिस ने 'प्रकृति से प्रीत' मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत परिंदों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है.

परिंदों को दाना-पानी देने के लिए मुहिम
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 4:15 PM IST

दुर्ग: जिला पुलिस पक्षी मित्र बनकर लोगों को पर्यावरण जागरूकता अभियान से जोड़ने की कोशिश कर रही है. दुर्ग पुलिस ने इसके लिए 'प्रकृति से प्रीत' नाम की मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें परिंदों के लिए दाना-पानी के इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस ने आम-जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और प्रकृति से जोड़ने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम की शुरुआत जवानों के बनाए हुए बर्ड हाउस से की गई है.

पक्षियों के लिए मुहिम

'प्रकृति से प्रीत' मुहिम की शुरुआत भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कंट्रोल रूम से की गई है. पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए बनाई गई योजना का उद्घाटन जिले के SSP अजय यादव ने की है. बता दें कि पुराने तेल के टिन को काटकर पक्षियों के लिए बर्ड हाउस बनाया गया है. टिन को काटकर बनाए गए इन बर्तनों को दुर्ग भिलाई के सभी थानों और बगीचों में रखा जाएगा. इसके बाद कॉलोनियों में भी इस तरह के बर्तनों को रखा जाएगा, जिससे हर मौसम में पक्षी अपनी भूख-प्यास मिटा सकें.

Durg SSP launches campaign
दुर्ग SSP ने की मुहिम की शुरुआत

पढ़ें: SPECIAL: प्रकृति से इतना प्रेम कि इस अधिकारी ने घर को ही बना लिया गार्डन

दुर्ग SSP अजय यादव का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कई तरह के पक्षी अपनी भूख-प्यास की वजह से खाने की तलाश करते देखे गए. वहीं लॉकडाउन के कारण पर्यावरण भी स्वच्छ हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि अब जब जीवन सामान्य हो रहा है तो ऐसे में हमारा दायित्व बनता है, कि हम पर्यावरण का संतुलन बनाए रखें. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस की यह पहल की है, पुलिस आम जनता का मित्र तो बनती ही है. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस पक्षी मित्र बनकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जोड़ सके.

दुर्ग: जिला पुलिस पक्षी मित्र बनकर लोगों को पर्यावरण जागरूकता अभियान से जोड़ने की कोशिश कर रही है. दुर्ग पुलिस ने इसके लिए 'प्रकृति से प्रीत' नाम की मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें परिंदों के लिए दाना-पानी के इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस ने आम-जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और प्रकृति से जोड़ने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम की शुरुआत जवानों के बनाए हुए बर्ड हाउस से की गई है.

पक्षियों के लिए मुहिम

'प्रकृति से प्रीत' मुहिम की शुरुआत भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कंट्रोल रूम से की गई है. पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए बनाई गई योजना का उद्घाटन जिले के SSP अजय यादव ने की है. बता दें कि पुराने तेल के टिन को काटकर पक्षियों के लिए बर्ड हाउस बनाया गया है. टिन को काटकर बनाए गए इन बर्तनों को दुर्ग भिलाई के सभी थानों और बगीचों में रखा जाएगा. इसके बाद कॉलोनियों में भी इस तरह के बर्तनों को रखा जाएगा, जिससे हर मौसम में पक्षी अपनी भूख-प्यास मिटा सकें.

Durg SSP launches campaign
दुर्ग SSP ने की मुहिम की शुरुआत

पढ़ें: SPECIAL: प्रकृति से इतना प्रेम कि इस अधिकारी ने घर को ही बना लिया गार्डन

दुर्ग SSP अजय यादव का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कई तरह के पक्षी अपनी भूख-प्यास की वजह से खाने की तलाश करते देखे गए. वहीं लॉकडाउन के कारण पर्यावरण भी स्वच्छ हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि अब जब जीवन सामान्य हो रहा है तो ऐसे में हमारा दायित्व बनता है, कि हम पर्यावरण का संतुलन बनाए रखें. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस की यह पहल की है, पुलिस आम जनता का मित्र तो बनती ही है. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस पक्षी मित्र बनकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जोड़ सके.

Last Updated : Jun 6, 2020, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.