भिलाई के बार में पुलिस की सरप्राइज रेड, मचा हड़कंप - दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग
Durg Police Raids on Bars in Bhilai दुर्ग और भिलाई में बीती रात को कई बारों पर पुलिस की टीमों द्वारा रेड मारा गया. पुलिस के कई थानों और चौकी की टीमों ने एक साथ शहर के बारों में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने बार संचालकों को समय सीमा का ध्यान रखने और हुक्का से दूरी बनाए रखने निर्देश दिया है. Durg News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 11, 2023, 2:26 PM IST
दुर्ग भिलाई: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद दुर्ग पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है. यातायात विभाग से लेकर सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में बीती रात को दुर्ग पुलिस के कई थानों और चौकी की टीमों ने एक साथ शहर के बारों में दबिश दी. अचानक पुलिस को देख बार संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान बार संचालकों को रात में समय सीमा का ध्यान रखने सख्त निर्देश दिया गया है.
शहर के सभी बारों में मारी रेड: दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने बताया, "दुर्ग जिले के सभी बारों में सरप्राइस चेकिंग की गई. 17 टीमों के द्वारा एक ही समय पर शहर के नामचीन बारों में छापा मारा गया. यह अभियान रात 9.30 बजे से चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने बार का लायसेंस और स्टॉक चेक किया. साथ ही हुक्का न पिलाने की सख्त हिदायत दी गई.
इन बारों में पहुंची पुलिस की टीम: दुर्ग पुलिस द्वारा दुर्ग भिलाई शहर के होटल मार्क, स्टील क्लब, पंजाब बार, होटल लोटस, शिवनाथ कैफेटेरिया, होटल सागर, होटल सम्राट, रॉयल कोर्ट, चिली पेपर, होटल इंद्रलोक, होटल अमित इंटरनेशन, गोल्डन बार, मधुबन बार, ब्लू हेवन बार, जलतरंग बार, मेघदूत बार, होटल किंग्सफोर्ट आदि बारों में जा कर चेक किया गया. इस दौरान बार का लायसेंस एवं स्टॉक का निरीक्षण किया गया. एसपी रामगोपाल गर्ग ने स्पष्ट किया है कि सरप्राइज जांच अभियान आगे भी समय समय पर जारी रहेगा.
विधायक से मीटिंग के बाद एक्शन में पुलिस: गौरतलब रहे कि जिले में संचालित बार और रेस्टोरेंट को लेकर पुलिस के पास कई शिकायतें पहुंच रही थी. समय सीमा के बाद भी देर रात तक बार खुले रखना जैसे संचालकों की आदत में शुमार हो गया था. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हाल ही में आबकारी महकमे की बैठक लेकर बार संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था. इसे देखते पुलिस ने कई बार में छापेमारी की है. जिसके बाद बारों में रेड के लिए सभी अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई थी. इस अभियान के दौरान राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे.