दुर्ग: कांग्रेस की सरकार जाते ही और दुर्ग से बीजेपी के जीतते ही पुलिस का अमला भी दोगुनी ताकत के साथ अपराधों पर लगाम लगाने में जुट गया है. पुलिस ने जहां शहर में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी है वहीं शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाइक से पेट्रोलिंग भी जवानों को करने के निर्देश दिए गये हैं. दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने सभी थानों को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाए. एसपी ने कहा कि जहां कहीं से भी गुंडों के खिलाफ शिकायत मिलती है तुरंत एक्शन होना चाहिए.
अपराध में कमी आने का दावा: पिछले दो महीनों के आंकड़ों में पुलिस ने दावा किया है कि अपराध में करीब 21 फीसदी की कमी आई है. पुलिस का ये भी दावा है कि चोर बदमाशों से 2 महीने के भीतर 88 लाख की राशि का सामान बरामद किया गया है जिसमें नकदी भी शामिल है. पुलिस ने दावा किया है कि आम लोग भी अगर पुलिस का साथ दें तो अपराधों की संख्या में जहां कमी आएगी वहीं अपराध का ग्राफ भी तेजी से नीचे आएगा.
क्राइम कंट्रोल की कवायद: दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि शहर में चल रहे पुलिस के अभियान को खुद एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की कोशिश की है कि दूर राज के गांवों से लेकर शहर की गलियों तक गश्त चल रही है. जहां बड़ी गाड़ी का जाना मुश्किल है वहां छोटी गाड़ियों से पुलिस पेट्रोलिंग में काम कर है.