ETV Bharat / state

Attack On ED Team In Durg: दुर्ग में ईडी टीम पर हमले का मामला, दुर्ग पुलिस ने जांच शुरू की

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:52 PM IST

Attack On ED Team In Durg दुर्ग में ईडी के अधिकारियों से बदसलूकी और ईडी की टीम पर हमले को लेकर दुर्ग पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. दुर्ग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात लगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. Durg Crime News

Attack On ED Team In Durg
दुर्ग में ईडी टीम पर हमले का मामला
दुर्ग में ईडी टीम पर हमले का मामला

दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग पुलिस ने ईडी टीम पर हमले और ईडी अधिकारियों से बदसलूकी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. यह घटना 23 अगस्त को घटी थी. उसके बाद 29 अगस्त को अब पुलिस ने इस केस में तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को दुर्ग के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई के लिए ईडी की टीम पहुंची थी. उस दौरान जब गाड़ी से ईडी के अधिकारी जा रहे थे. तब ईडी की टीम के काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंका था और हमला किया था. इसी केस में ईडी ने जांच शुरू की है.

ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग एसपी को लिखा था पत्र: ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग एसपी को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत की थी. इस पत्र में यह बताया गया था कि ईडी पर असामाजिक तत्वों ने दुर्ग से वापसी के दौरान हमला किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इसके साथ ही सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी का मामला भी सामने आया था. पुलिस अब इस केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच कर रही है.

"23 अगस्त को ईडी की टीम ने भिलाई के 3 अलग अलग स्थानों पर दबिश दी थी. लेकिन इस दौरान असामाजिक तत्वों ने ईडी के अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी की. उनकी गाड़ियों पर पथराव भी किया. जिसको लेकर अधिकारियों ने पुलिस में अपनी शिकायत की थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है"- शलभ सिन्हा, एसपी, दुर्ग

Mahadev App Online Satta Case :चंद्रभूषण वर्मा समेत चार आरोपियों की रिमांड बढ़ी, नेता और अफसरों से जुड़ सकते हैं तार, ईडी पर लगा कस्टडी में मारपीट का आरोप
Congress Protest Against ED: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, रमन सरकार में हुए घोटालों के जांच की मांग
CM Bhupesh Baghel Targets Modi Government : सीएम बघेल का बड़ा बयान, पाटन ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव



सीएम बघेल के ओएसडी के घर पर पड़ा था ईडी का छापा: ईडी की टीम ने बीते 23 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री के OSD और उसके करीबी के घर छापेमार कार्रवाई की थी. तभी कुछ लोगों ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवानों से उनकी धक्का मुक्की हुई थी. जब रेड खत्म करने के बाद ईडी की टीम वापस जा रही थी. उसी दौरान ईडी के काफिले पर हमला किया गया था. जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए थे. अब इसी केस में जांच तेज हो गई है.

दुर्ग में ईडी टीम पर हमले का मामला

दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग पुलिस ने ईडी टीम पर हमले और ईडी अधिकारियों से बदसलूकी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. यह घटना 23 अगस्त को घटी थी. उसके बाद 29 अगस्त को अब पुलिस ने इस केस में तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को दुर्ग के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई के लिए ईडी की टीम पहुंची थी. उस दौरान जब गाड़ी से ईडी के अधिकारी जा रहे थे. तब ईडी की टीम के काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंका था और हमला किया था. इसी केस में ईडी ने जांच शुरू की है.

ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग एसपी को लिखा था पत्र: ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग एसपी को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत की थी. इस पत्र में यह बताया गया था कि ईडी पर असामाजिक तत्वों ने दुर्ग से वापसी के दौरान हमला किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इसके साथ ही सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी का मामला भी सामने आया था. पुलिस अब इस केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच कर रही है.

"23 अगस्त को ईडी की टीम ने भिलाई के 3 अलग अलग स्थानों पर दबिश दी थी. लेकिन इस दौरान असामाजिक तत्वों ने ईडी के अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी की. उनकी गाड़ियों पर पथराव भी किया. जिसको लेकर अधिकारियों ने पुलिस में अपनी शिकायत की थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है"- शलभ सिन्हा, एसपी, दुर्ग

Mahadev App Online Satta Case :चंद्रभूषण वर्मा समेत चार आरोपियों की रिमांड बढ़ी, नेता और अफसरों से जुड़ सकते हैं तार, ईडी पर लगा कस्टडी में मारपीट का आरोप
Congress Protest Against ED: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, रमन सरकार में हुए घोटालों के जांच की मांग
CM Bhupesh Baghel Targets Modi Government : सीएम बघेल का बड़ा बयान, पाटन ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव



सीएम बघेल के ओएसडी के घर पर पड़ा था ईडी का छापा: ईडी की टीम ने बीते 23 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री के OSD और उसके करीबी के घर छापेमार कार्रवाई की थी. तभी कुछ लोगों ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवानों से उनकी धक्का मुक्की हुई थी. जब रेड खत्म करने के बाद ईडी की टीम वापस जा रही थी. उसी दौरान ईडी के काफिले पर हमला किया गया था. जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए थे. अब इसी केस में जांच तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.