दुर्ग: महिलाओं से मोती माला बनाने के नाम पर करोड़ों का ठगी करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मास्टर माइंड सानू कुमार उर्फ कुमार सानू को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से पकड़ा है. दूसरा आरोपी बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार हुआ है. महिलाओं से ठगी करने के बाद दोनों आरोपी फरार थे. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग पहुंचने के बाद बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
मोती की माला पिरोने का दिया था काम: आरोपी कुमार सानू दुर्ग के इंदिरा मार्केट स्थित फ्रेम कमल कॉम्प्लेक्स में होमग्रोन कॉर्पोरेशन के नाम से ऑफिस चलाता था. आरोपी ने नवंबर 2022 में मोती की माला बनवाने का काम महिलाओं को देना शुरू किया. सभी महिलाओं से ढाई हजार रुपये जमा करवाए. इस तरह उसने लगभग 9 हजार महिलाओं से 3 करोड़ रुपये जमा कराए. मोती माला पिरोने के लिए हर महिला को 3 किलो मोती देता था. जिसकी मजदूरी के रूप में 3500 रुपये प्रति महिलाओं को दिए जाते थे. कुछ दिनों तक ये सिलसिला जारी रहा. इस तरह लगभग 9 हजार से ज्यादा महिलाएं आरोपी के झांसे में आ गई.
Durg: दुर्ग में लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार
19 जनवरी 2023 को आरोपी अचानक ऑफिस बंद करके फरार हो गया. महिलाओं को जब पता लगा तो काफी संख्या में महिलाएं ऑफिस पहुंची. ऑफिस में ताला देखकर आक्रोशित महिलाओं ने ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया. पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. आरोपियों की पतासाजी की गई. इसी बीच पता चला कि एक आरोपी यूपी और एक बिहार में है. दुर्ग पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.