दुर्ग: सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रमाशंकर सिन्हा कांकेर के करिया चरामा गांव में 30 एकड़ जमीन का 30 लाख रुपए में सौदा किया था. आरोपी ने 23 लाख रुपए रजिस्ट्री कराने के नाम पर ले लिया था, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और रुपए भी नहीं लौटाए. इसके बाद सिटी कोतवाली दुर्ग में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने जब भी उसके ठिकाने पर पहुंची, वो फरार हो जाता था. तीन महीने बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपी को कांकरे से गिरफ्तार कर लिया है.
बलरामपुर में नक्सली गिरफ्तार, हिंडाल्को माइंस आगजनी में था शामिल
30 एकड़ जमीन 30 लाख रुपए में हुआ था सौदा
प्रार्थी अमित दुबे सेक्टर-6 भिलाई निवासी के साथ आरोपी रमाशंकर सिन्हा के साथ कांकेर जिले के करिया गांव की 30 एकड़ जमीन का 1 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा हुआ था. उसके बाद 30 लाख रुपए में न्यायालय परिसर दुर्ग में सौदा कर इकरारनामा बनाकर नोटरी भी कराया गया. उसके बाद आरोपी ने प्रार्थी से 23 लाख रुपए रजिस्ट्री कराने के नाम पर ले लिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई. रुपये भी नहीं लौटाए. जब प्रार्थी को लगा वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है तो मामले की सिटी कोतवाली दुर्ग में 9 फरवरी 2021 को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.