ETV Bharat / state

दुर्ग में लॉकडाउन के बीच अवैध कारोबार करने वाला गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने देसी शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से गांजा और शराब लेकर दुर्ग पहुंचा था. इसी दौरान पुलिस ने पकड़ा

durg-police-arrested-accused-for-smuggling-liquor-and-hemp
दुर्ग पुलिस ने देसी शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : May 2, 2021, 11:38 AM IST

Updated : May 2, 2021, 1:35 PM IST

दुर्ग: जिले में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मोहन नगर पुलिस ने ओडिशा की देशी शराब और गांजे की तस्करी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा और देसी शराब का जखीरा जब्त किया है.

durg-police-arrested-accused-for-smuggling-liquor-and-hemp
दुर्ग पुलिस ने देसी शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

गांजा और देसी शराब की तस्करी

मोहन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से पुरी एक्सप्रेस से आरोपी गांजा व शराब के साथ दुर्ग स्टेशन पर उतरा है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में किसी गाड़ी के आने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया. उसके पास रखे 3 बैग और 2 थैले की तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो गांजा और 445 देसी शराब के प्लास्टिक पाउच बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 52 हजार 250 रुपये बताया जा रही है.

दुर्ग पुलिस ने देसी शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

कांकेर: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से दुर्ग लाकर बेचता था गांजा और शराब

मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसने अपना नाम गोकुल कुमार निवासी तितुरडीह दुर्ग का रहने वाला बताया है. जो ओडिशा से गांजा और मादक पदार्थ बिक्री के लिए दुर्ग लाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट और नार्को एक्ट का केस दर्ज किया है. आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.

बस्तर में लॉकडाउन के दौरान गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में लॉकडाउन के बीच भी नशीले पदार्थ की तस्करी कम नहीं हुई है. अलग-अलग राज्यों से गांजा और शराब तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं. बीते दिनों बस्तर में गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. सूनसान सड़क पर आरोपी बाइक से 21 किलो गांजा लेकर जा रहे थे. पुलिस के रोकने पर सड़कों पर लगे बेरिकेडिंग को तोड़कर आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए.

दुर्ग: जिले में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मोहन नगर पुलिस ने ओडिशा की देशी शराब और गांजे की तस्करी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा और देसी शराब का जखीरा जब्त किया है.

durg-police-arrested-accused-for-smuggling-liquor-and-hemp
दुर्ग पुलिस ने देसी शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

गांजा और देसी शराब की तस्करी

मोहन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से पुरी एक्सप्रेस से आरोपी गांजा व शराब के साथ दुर्ग स्टेशन पर उतरा है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में किसी गाड़ी के आने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया. उसके पास रखे 3 बैग और 2 थैले की तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो गांजा और 445 देसी शराब के प्लास्टिक पाउच बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 52 हजार 250 रुपये बताया जा रही है.

दुर्ग पुलिस ने देसी शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

कांकेर: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से दुर्ग लाकर बेचता था गांजा और शराब

मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसने अपना नाम गोकुल कुमार निवासी तितुरडीह दुर्ग का रहने वाला बताया है. जो ओडिशा से गांजा और मादक पदार्थ बिक्री के लिए दुर्ग लाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट और नार्को एक्ट का केस दर्ज किया है. आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.

बस्तर में लॉकडाउन के दौरान गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में लॉकडाउन के बीच भी नशीले पदार्थ की तस्करी कम नहीं हुई है. अलग-अलग राज्यों से गांजा और शराब तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं. बीते दिनों बस्तर में गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. सूनसान सड़क पर आरोपी बाइक से 21 किलो गांजा लेकर जा रहे थे. पुलिस के रोकने पर सड़कों पर लगे बेरिकेडिंग को तोड़कर आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए.

Last Updated : May 2, 2021, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.