रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है. निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने इस प्रकिया की जानकारी दी. नामांकन कार्यक्रम में प्रभारी नितिन नबीन , CM साय, प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम अरुण साव , डिप्टी सीएम विजय शर्मा और तमाम नेता मौजूद हैं.
किरण सिंह देव ने भरा नामांकन: वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी नामांकन भरा है. उन्होंने चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख को अपना नामांकन दिया. ऐसी चर्चा है कि किरण सिंह देव दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
किरण सिंह देव को मिल सकता है मौका: सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को फिर से चुना सकता है. किरण सिंह देव के काम को देखते हुए पार्टी उनको दोबार इस पद पर बैठा सकती है. पार्टी के ज्यादातर नेता किरण सिंह देव को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं.
कल होगा नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान: आज शाम 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई. कल भारतीय जनता पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी. जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होना है. चुनाव से पहले बीजेपी नया प्रदेश अध्यक्ष चुनकर मैदान में उतरना चाहती है.