भिलाई: दुर्ग में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बीती रात एक अभियान चलाया. इसके तहत आधी रात को पुलिस ने गस्ती शुरू की. इसमें कुल 215 निगरानी शुदा बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
क्या है ये अभियान: दरअसल, स्मार्ट पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त कार्यक्रम चलाया था. इसके तहत वो अपराधी जो देर रात अपराधों को अंजाम देते हैं. साथ ही पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं. वैसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दुर्ग जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ये अभियान चलाया.
पूरी रात चला गस्त अभियान: अभियान के तहत पूरी रात जिले के सभी क्षेत्रों की पुलिस ने गस्ती की. इस दौरान जो भी बदमाश मिले, जिनपर केस चल रहा था. या फिर जो संदेही थे. उनको गिरफ्तार किया गया. बता दें कि बीते 24 घंटे में पुलिस ने 215 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
सभी वारंटी गुंडा बदमाश: पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये वे वारंटी गुंडा बदमाश हैं. इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि पुलिस ये अभियान अभी जारी रखेगी ताकि अपराधी बेखौफ न घूमें. साथ ही जिले में हो रहे लगातार अपराधों पर भी लगाम लगाया जा सके.