दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कार्यकर्ता पप्पू यादव की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों घटना के बाद से फरार थे और कवर्धा और कांकेर में छिपे हुए थे. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के गिरफ्त में तीन अन्य आरोपी: नेवई पुलिस थाना के टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया, "पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपित हरीश साहू और अमन महार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आरोपी करन उर्फ दादू देवार कवर्धा में छिपा हुआ था. साथ ही करन मांझी उर्फ दादू देवार और दीवाना देवार को कांकेर से गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मंगल देवार और कुछ अन्य अज्ञात आरोपियों के भी इस हत्याकांड में शामिल होने की चर्चा है, जो अभी तक फरार हैं."
तीनों आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा: पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से सभी को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला: नवंबर को टंकी मरोदा निवासी पप्पू यादव शीतला मंदिर के पास चाय चौपाल नाम की दुकान के सामने बैठा था. उसी दौरान मंगल देवार, दादू देवार, हरीश साहू, अमन महार समेत कुछ लोग आ धमके और पप्पू के भांजे विशाल यादव से हुए विवाद की बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. इस बीच आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू निकाला और पप्पू के पेट में वार कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपी वहीं से फरार हो गए. आस पास मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 02 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी.