दुर्ग/भिलाई: दुर्ग में इन दिनों एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर पुलिस की धरपकड़ देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से दुर्ग पुलिस लगातार महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर रही है. आनलाइन सट्टा मामले में एक अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया. वसूली के लिए भोपाल से दो युवकों का अपहरण कर लिया था. जिन्हें पुलिस ने छुड़ा लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वसूली के लिए दो युवकों का अपहरण: आनलाइन सट्टा मामले में दीपक नेपाली के गुर्गे ने आनलाइन ऐप में हुए घाटे को वसूलने भोपाल से दो युवकों का अपहरण किया था. अपहरण किये गये दोनों युवकों को सुपेला के होटल में छिपाकर रखा गया था. जिन्हें पुलिस ने छुड़ा लिया है. पुलिस गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा ममाला: 22-23 जुलाई 2023 की रात धमतरी के रहने वाले रामकृष्ण साहू ने सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा को मोबाइल में सूचना दी कि उसके बेटे योगेश साहू और उनका दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगों ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई लेकर आए हैं. जिनको सुपेला के किसी होटल में रखे हैं. जहां अपहृत युवाओं से मारपीट की जा रही है. साथ ही फिरौती की रकम की मांग की जा रही है. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई.
पुलिस की गिरफ्त में चार किडनैपर्स: आरोपी मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने टीम बनाई. पुलिस ने होटल में दबिश देकर अपहृतों को सकुशल रेस्क्यु कर लिया. पुलिस को आता देख आरोपी भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस की सतर्कता से चारों को कुछ ही दूरी पर जाल बिछाकर पकड़ लिया गया. घटना में सम्मिलित 4 आरोपी शाहरूख खान, चन्द्रेश वर्मा, राहुल सिन्हा, आकाश साहनी को अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों का तलाश जारी है.