दुर्ग: शहर में दिनदहाड़े युवक की रॉड से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पांचों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक जिस युवक पर रॉड से हमला किया गया. उस युवक के साथ मारपीट करने वालों की पुरानी रंजिश थी. बदला लेने के इरादे से ही युवकों ने हमला किया था. रॉड से हुई पिटाई के बाद जख्मी युवक की हालत गंभीर है. शख्स को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.
सड़क पर शैतान !: दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना इलाके में 5 बेखौफ बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. लोहे की रॉड से हुए हमले में युवक की हालत गंभीर ही. डॉक्टर लगातार उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस के मुताबिक घायल युवक उतई टेंपो स्टैंड के पास खड़ा था तभी बदमाशों ने उसपर प्राणघातक हमला कर दिया. युवक जबतक संभल पाता तबतक बदमाशों ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया. मौके पर मोजूद एक नाबालिग आरोपी ने घटना का पूरा वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वारयल वीडियो तेजी से पूरे शहर में फैल गया. पुलिस ने वीडियो देखने के बाद मामला दर्ज किया और सभी बदमाशों को धर दबोचा.
पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल किया: जिन पांच बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला किया उसमें एक नाबालिग बच्चा भी शामिल है. वारदात के वक्त नाबालिग ने ही पिटाई का वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. शहर में जिस तेजी के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है वो पुलिस के लिए चिंता का सबब है. पुलिस कैसे अपराधों पर लगाम लगाती है ये अब देखने वाली बात होगी.