ETV Bharat / state

Durg News: शिवनाथ नदी में डूबी लड़की का शव मिला, 5 किलोमीटर दूर बेलोदी में मिली डेडबॉडी - Chhattisgarh news

Durg News दुर्ग में मंगलवार को शिवनाथ नदी में डूबी बच्ची का शव मिल गया है. 5 किलोमीटर नदी में झाड़ियों में बच्ची का शव फंसा हुआ था.Car fell in river in Chhattisgarh

Durg News
शिवनाथ नदी में डूबी लड़की का शव मिला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:11 AM IST

दुर्ग: शिवनाथ नदी में मंगलवार को डूबी 5वीं लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम और लोकल मछुआरों ने 5 किलोमीटर दूर बेलोदी में बच्ची का शव बरामद किया है. शव पुलिस को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गिरी थी गाड़ी: मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात शिवनाथ नदी में एक पिकअप गिर गई थी. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला. गाड़ी में 4 लाशें थी. जिसमें 2 बच्चियां, एक महिला और एक पुरुष था. पूछताछ में पता चला कि उनके साथ एक और बच्ची है. जिसकी उम्र 11 साल है. नदी में काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला. चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. Car fell in river in Chhattisgarh

Car Fell In Shivnath River In Durg: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, दुर्ग में शिवनाथ नदी में गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत
Mourning Spread In Sakraud Village : बालोद के सकरौद गांव में एक साथ उठी चार अर्थियां, मासूमों को देखकर बिलख पड़ा पूरा गांव, हादसे में गईं है पांच जान
Man Commits Suicide In Shivnath River: शिवनाथ नदी में कूदा युवक, दोस्तों के साथ पहले मनाया जन्मदिन फिर लगा दी नदी में छलांग

घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर मिला बच्ची का शव: डूबी हुई बच्ची की तलाश गोताखोरों ने नदी में जारी रखी. शनिवार सुबह मछुआरों ने बेलोदी गांव के पास बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी के नदी में गिरने के बाद खिड़की का कांच टूटने से बच्ची नदी में गिरने के बाद बह गई.

हादसे में 2 परिवार खत्म: इस दर्दनाक हादसे में 2 परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी के ड्राइवर का नाम ललित साहू था. महिला का नाम तामेश्वरी देशमुख था और तीनों उसी की लड़की थी. ललित साहू, तामेश्वरी देशमुख और उसकी तीनों बच्चियों को लेकर दुर्ग के किसी ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.

दुर्ग: शिवनाथ नदी में मंगलवार को डूबी 5वीं लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम और लोकल मछुआरों ने 5 किलोमीटर दूर बेलोदी में बच्ची का शव बरामद किया है. शव पुलिस को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गिरी थी गाड़ी: मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात शिवनाथ नदी में एक पिकअप गिर गई थी. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला. गाड़ी में 4 लाशें थी. जिसमें 2 बच्चियां, एक महिला और एक पुरुष था. पूछताछ में पता चला कि उनके साथ एक और बच्ची है. जिसकी उम्र 11 साल है. नदी में काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला. चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. Car fell in river in Chhattisgarh

Car Fell In Shivnath River In Durg: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, दुर्ग में शिवनाथ नदी में गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत
Mourning Spread In Sakraud Village : बालोद के सकरौद गांव में एक साथ उठी चार अर्थियां, मासूमों को देखकर बिलख पड़ा पूरा गांव, हादसे में गईं है पांच जान
Man Commits Suicide In Shivnath River: शिवनाथ नदी में कूदा युवक, दोस्तों के साथ पहले मनाया जन्मदिन फिर लगा दी नदी में छलांग

घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर मिला बच्ची का शव: डूबी हुई बच्ची की तलाश गोताखोरों ने नदी में जारी रखी. शनिवार सुबह मछुआरों ने बेलोदी गांव के पास बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी के नदी में गिरने के बाद खिड़की का कांच टूटने से बच्ची नदी में गिरने के बाद बह गई.

हादसे में 2 परिवार खत्म: इस दर्दनाक हादसे में 2 परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी के ड्राइवर का नाम ललित साहू था. महिला का नाम तामेश्वरी देशमुख था और तीनों उसी की लड़की थी. ललित साहू, तामेश्वरी देशमुख और उसकी तीनों बच्चियों को लेकर दुर्ग के किसी ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.