दुर्ग: शिवनाथ नदी में मंगलवार को डूबी 5वीं लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम और लोकल मछुआरों ने 5 किलोमीटर दूर बेलोदी में बच्ची का शव बरामद किया है. शव पुलिस को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गिरी थी गाड़ी: मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात शिवनाथ नदी में एक पिकअप गिर गई थी. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला. गाड़ी में 4 लाशें थी. जिसमें 2 बच्चियां, एक महिला और एक पुरुष था. पूछताछ में पता चला कि उनके साथ एक और बच्ची है. जिसकी उम्र 11 साल है. नदी में काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला. चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. Car fell in river in Chhattisgarh
घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर मिला बच्ची का शव: डूबी हुई बच्ची की तलाश गोताखोरों ने नदी में जारी रखी. शनिवार सुबह मछुआरों ने बेलोदी गांव के पास बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी के नदी में गिरने के बाद खिड़की का कांच टूटने से बच्ची नदी में गिरने के बाद बह गई.
हादसे में 2 परिवार खत्म: इस दर्दनाक हादसे में 2 परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी के ड्राइवर का नाम ललित साहू था. महिला का नाम तामेश्वरी देशमुख था और तीनों उसी की लड़की थी. ललित साहू, तामेश्वरी देशमुख और उसकी तीनों बच्चियों को लेकर दुर्ग के किसी ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.