दुर्ग: भिलाई 3 के डॉ खूबचंद बघेल काॅलेज की छात्रा को शिवपुरी उसके घर जाते समय सनकी युवक ने राॅड मारकर घायल कर दिया. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. आरोपी युवक ब्रेकअप होने से नाराज था. उसने ग्राम अकलोरडीह के पास छात्रा को बात करने के बहाने से रोका और सिर पर जैक राॅड मार दिया. आरोपित के साथ उसका दोस्त भी था. घटना के बाद दोनों फरार हो गए. पुलिस ने मुख्य आरोपित को रात में ही हिरासत में ले लिया. वहीं उसके दोस्त की तलाश की जा रही है. घायल छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.
सप्ताहभर पहले दोनों में हुआ था ब्रेकअप: भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि " एक सप्ताह पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. जिसके बाद से वह नाराज चल रहा था. इसलिए उसने छात्रा का सिर फोड़ दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसके साथ मौजूद उसके दोस्त की तलाश कर रही है."
Union Budget 2023: पैन कार्ड को मिली नई पहचान, अब बिजनेस करना होगा आसान, जानिए कैसे
छुट्टी के बाद घर लौट रही थी छात्रा: मनीष शर्मा ने बताया कि " पीड़ित छात्रा भिलाई 3 के डा. खूबचंद बघेल कॉलेज में एमए की छात्रा है. वो रोजाना साइकिल से काॅलेज आना जाना करती थी. मंगलवार को काॅलेज से छुट्टी होने के बाद वो अपने साइकिल से घर लौट रही थी. इसी दौरान ग्राम अकलोरडीह के पास आरोपित करन देवांगन अपने दोस्त राहुल सिंह के साथ कार से वहां पहुंचा और उसे बात करने के लिए रोका. आरोपित ने फिर से उस पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव डाला. लड़की ने मना किया तो उसने कार से जैक राॅड निकालकर उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई."
हिरासत में लिया गया मुख्य आरोपी: टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि "घटना के दौरान आरोपित का दोस्त करन सिंह कार में ही बैठा रहा. इसके बाद दोनों कार से फरार हो गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को घायल हालत में देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि "आरोपित करन ने छात्रा के सिर पर जैक राॅड से वार किया है. उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मुख्य आरोपित करन देवांगन को रात में हिरासत में लिया गया है. उसके साथी राहुल सिंह की तलाश की जा रही है.