दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हमें ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद भिलाई नगर पुलिस मोनू सरदार की गतिविधियों पर निगाह रख रही थी. विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सेक्टर-7 ओवर ब्रिज के गार्डन के पास एक कार और बुलेट मोटर साइकिल में कुछ लड़के नशीली दवाइयों को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां से 3 लड़कों को गिफ्तार किया गया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम मोनू सरदार, अंकुश कुमार और शैलेष शर्मा होना बताया."
यह भी पढ़ें: girl student Dead body: बिलासपुर में लापता छात्रा की काॅलेज कैंपस में पेड़ से लटकी मिली लाश
जानिए आरोपियों के पास से क्या मिला: आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग के थैले के अंदर भूरे रंग के कार्टून में 11 पैकेट मिले. जिसमे नशीली दवाइयां मिली. 2400 नग स्पास दांकेन प्लस नशीली कैप्सूल मिला. अंकुश कुमार के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टून के अंदर 25 पैकेट कुल 3600 नग स्पास दांकेन प्लस बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने इनके और पूछताछ की तो कई नशीली दवाओं का पता चला.
आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये की दवाइयां बरामद: पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये की दवाइयां बरामद की है. जो नशीली दवाइयां हैं. आरोपियों ने बताया कि यह दवाइयां कुरियर से वह लोग मंगाया करते थे. पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद है. आरोपी अंकुश कुमार अपने आप को वेटनरी डॉक्टर बता रहा है.
पुलिस यह भी पता कर रही है कि आरोपियों के किससे संपर्क हैं. इस ड्रग्स तस्करी में और कौन कौन शामिल है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में और भी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.