ETV Bharat / state

सोने की तस्करी मामले में DRI ने प्रकाश सांखला को किया गिरफ्तार, सागर में होगी पूछताछ - राजस्व खुफिया निदेशालय

सोने की तस्करी के मामले में DRI (Directorate of Revenue Intelligence) ने दुर्ग के सराफा व्यापारी प्रकाश सांखला को रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने एमपी DRI टीम को सांखला को सागर ले जाने की अनुमति दे दी है. अब सांखला से सागर में पूछताछ की जाएगी.

dri arrests prakash sankhla
सोने की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:44 PM IST

दुर्ग: सोने की तस्करी (smuggling of gold) के मामले में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स (chhattisgarh chamber of commerce) के प्रदेश उपाध्यक्ष और सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला को राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए सराफा कारोबारी को मध्यप्रदेश के सागर में न्यायिक हिरासत में भेजने की अनुमति दे दी है. रायपुर की अदालत से एमपी की टीम को मंजूरी मिल गई है.

dri arrests prakash sankhla
जब्त किया गया सोना

दरअसल DRI (Directorate of Revenue Intelligence) के इंदौर जोनल यूनिट के अफसरों को सूचना मिली थी कि एक कार में सोने की तस्करी (gold smuggling) की जा रही है. 24 मई को भोपाल और इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने गाड़ी की तलाश की. गाड़ी को सागर से पहले टीम ने खोज निकाला. इसमें से 7.8 किलो सोना मिला. साथ ही तीन लोग पकड़े गए. इसके बाद इनका एक और साथी पकड़ में आया. चारों ने दुर्ग के प्रकाश सांखला का नाम बताया.

प्रकाश सांखला और उनका भतीजा हिरासत में

25 मई को DRI रायपुर की टीम ने प्रकाश सांखला के घर पर रेड मारी. जहां से टीम को 1.5 किलो सोना और 64.85 लाख रुपये नकद बरामद हुए. डीआरआई की टीम ने प्रकाश सांखला और उनके भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. DRI की टीम ने सराफा कारोबारी से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

dri arrests prakash sankhla
घटना में इस्तेमाल की गई कार

धमतरी में नील गाय के शिकार के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश सांखला की अहम भूमिका

DRI की टीम को जानाकरी लगी कि सोने को छत्तीसगढ़ से MP भेजने में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला की अहम भूमिका है. सागर में पहले ही टीम 7.8 किलो सोना पकड़ चुकी थी. जो करीब 4 करोड़ का विदेशी सोना है. इसे गलत तरीके से कस्टम डिपार्टमेंट की निगाहों से बचाकर भारत लाया गया था.

सागर के बड़े व्यापारी का नाम आ रहा सामने

छत्तीसगढ़ के रास्ते बुंदेलखंड में सोने की तस्करी होने की सूचना अफसरों को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद DRI की तीन सदस्यीय टीम सागर पहुंची. टीम ने गौरझामर से चितौरा तक हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान कार की स्टेपनी की जगह पर छिपाकर रखा गया सोना मिला. सागर में पकड़ी गई सोने की खेप सागर के बड़ा बाजार में एक कारोबारी की दुकान पर पहुंचाया जाना था. मामले में बड़ा बाजार के बड़े कारोबारी का नाम सामने आ रहा है. हालांकि मामले में DRI भोपाल की टीम जांच कर रही है.

विदेशों से होती है तस्करी

छत्तीसगढ़ के व्यापारी सरकारी विभागों की नजरों से बचाकर सोने-चांदी की तस्करी (Smuggling of gold and silver) करते हैं. DRI से जानकारी मिली है कि ज्यादातर मामलों में सोने की तस्करी दुबई से शुरू होती है. जहां से गुपचुप तरीके से कारोबारी म्यांमार, बांग्लादेश, फिर भारत में नॉर्थ-ईस्ट राज्यों और बंगाल से सोना या चांदी तस्करी कराकर मंगाते हैं. इससे पहले भी रायपुर के दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. तीन लोग राजनांदगांव से भी हिरासत में लिए गए थे. सभी लोग सराफा कारोबारी से जुड़े हुए थे. इस महीने की शुरुआत में DRI इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने करीब 40 करोड़ का 18 किलोग्राम विदेशी सोना और 4 हजार 545 किलोग्राम चांदी बरामद किया है. अब तक एमपी-सीजी में तस्करी विरोधी अभियान में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दुर्ग: सोने की तस्करी (smuggling of gold) के मामले में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स (chhattisgarh chamber of commerce) के प्रदेश उपाध्यक्ष और सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला को राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए सराफा कारोबारी को मध्यप्रदेश के सागर में न्यायिक हिरासत में भेजने की अनुमति दे दी है. रायपुर की अदालत से एमपी की टीम को मंजूरी मिल गई है.

dri arrests prakash sankhla
जब्त किया गया सोना

दरअसल DRI (Directorate of Revenue Intelligence) के इंदौर जोनल यूनिट के अफसरों को सूचना मिली थी कि एक कार में सोने की तस्करी (gold smuggling) की जा रही है. 24 मई को भोपाल और इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने गाड़ी की तलाश की. गाड़ी को सागर से पहले टीम ने खोज निकाला. इसमें से 7.8 किलो सोना मिला. साथ ही तीन लोग पकड़े गए. इसके बाद इनका एक और साथी पकड़ में आया. चारों ने दुर्ग के प्रकाश सांखला का नाम बताया.

प्रकाश सांखला और उनका भतीजा हिरासत में

25 मई को DRI रायपुर की टीम ने प्रकाश सांखला के घर पर रेड मारी. जहां से टीम को 1.5 किलो सोना और 64.85 लाख रुपये नकद बरामद हुए. डीआरआई की टीम ने प्रकाश सांखला और उनके भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. DRI की टीम ने सराफा कारोबारी से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

dri arrests prakash sankhla
घटना में इस्तेमाल की गई कार

धमतरी में नील गाय के शिकार के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश सांखला की अहम भूमिका

DRI की टीम को जानाकरी लगी कि सोने को छत्तीसगढ़ से MP भेजने में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला की अहम भूमिका है. सागर में पहले ही टीम 7.8 किलो सोना पकड़ चुकी थी. जो करीब 4 करोड़ का विदेशी सोना है. इसे गलत तरीके से कस्टम डिपार्टमेंट की निगाहों से बचाकर भारत लाया गया था.

सागर के बड़े व्यापारी का नाम आ रहा सामने

छत्तीसगढ़ के रास्ते बुंदेलखंड में सोने की तस्करी होने की सूचना अफसरों को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद DRI की तीन सदस्यीय टीम सागर पहुंची. टीम ने गौरझामर से चितौरा तक हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान कार की स्टेपनी की जगह पर छिपाकर रखा गया सोना मिला. सागर में पकड़ी गई सोने की खेप सागर के बड़ा बाजार में एक कारोबारी की दुकान पर पहुंचाया जाना था. मामले में बड़ा बाजार के बड़े कारोबारी का नाम सामने आ रहा है. हालांकि मामले में DRI भोपाल की टीम जांच कर रही है.

विदेशों से होती है तस्करी

छत्तीसगढ़ के व्यापारी सरकारी विभागों की नजरों से बचाकर सोने-चांदी की तस्करी (Smuggling of gold and silver) करते हैं. DRI से जानकारी मिली है कि ज्यादातर मामलों में सोने की तस्करी दुबई से शुरू होती है. जहां से गुपचुप तरीके से कारोबारी म्यांमार, बांग्लादेश, फिर भारत में नॉर्थ-ईस्ट राज्यों और बंगाल से सोना या चांदी तस्करी कराकर मंगाते हैं. इससे पहले भी रायपुर के दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. तीन लोग राजनांदगांव से भी हिरासत में लिए गए थे. सभी लोग सराफा कारोबारी से जुड़े हुए थे. इस महीने की शुरुआत में DRI इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने करीब 40 करोड़ का 18 किलोग्राम विदेशी सोना और 4 हजार 545 किलोग्राम चांदी बरामद किया है. अब तक एमपी-सीजी में तस्करी विरोधी अभियान में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.