दुर्ग: क्षय रोग की रोकथाम के लिए दुर्ग में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) गंभीर सिंह ठाकुर रहे. कार्यक्रम के जरिए क्षय रोग (ट्यूबरकुलॉसिस) से संक्रमित लोगों को सामने लाया जाएगा और इसके प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. क्षय रोग को देश से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. साल 2023 में प्रदेश को क्षय रोग मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
राष्ट्रीय टीबी की रोकथाम और उसके जन जागरुकता के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया. जिसमें विशेषज्ञ टीबी रोग के लक्षण, उसके रोकथाम और समुचित उपचार की जानकारी दे रहे हैं.
सूरजपुरः सात दिवसीय NSS कैंप का समापन
टीबी को खत्म करने का लक्ष्य
CMHO गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य मीडिया के जरिए टीबी रोग के रोकथाम के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना है. ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हों और लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं. उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार साल 2023 तक प्रदेश भर से टीबी रोग को खत्म करने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है.
कोरोना की वजह से कुछ प्रभावित हुआ कार्यक्रम
कोरोना संक्रमण के चलते ये कार्यक्रम जरूर प्रभवित हुआ है. लेकिन जिले में पिछले साल की तुलना इस साल क्षय रोग के मरीजों में कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग टीबी रोग से संक्रमित व्यक्ति की लगातार पहचान करने में जुटी है.