दुर्ग: केंद्र सरकार ने जनवरी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन को विदेश से आने वालों की की सूची दी थी, जिसमें से दुर्ग जिले से करीब 62 लोगों का नाम शामिल था. जिसपर केंद्र सरकार के एडवाइजरी के मुताबिक 14 से 28 दिनों तक सभी को होम आइसोलेशन में रखना था.
जानकारी के मुताबिक जनवरी से अब तक विदेश से भारत लौटकर आए 62 में से 53 व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया है, जिन्हें 14 से 28 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा गया था. इसमें लगभग सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनमें से 9 लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग के लिस्ट से बाहर हैं. जिनकी स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटी है.
केंद्र ने राज्य सरकार को भेजा ट्रेवल हिस्ट्री
अब भी 25 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिन्हें लगातार जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग मॉनिटर कर रहा है. 62 लोगों में से 9 ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें अब तक ट्रैस नहीं किया जा सका है. हालांकि जिला प्रशासन का मानना है कि वे लोग दुर्ग जिले के रहने वाले हैं, लेकिन दिए गए पते पर वे नहीं रह रहे हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटी है.
विदेश से आने वाले लोगों की स्कैनिंग
जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया की बचे हुए 9 लोगों को भी जल्द ट्रैस कर लिया जाएगा. वैसे केन्द्र स्तर पर हाईरिस्क देश इंग्लैण्ड, चाइना, सिंगापुर, मलेशिया, जापान, थाइलैण्ड, दक्षिण कोरिया देश से आने वाले लोगों की स्कैनिंग कर रहे हैं. इसके बाद अगर कोई इन देशों से प्रवास कर वापस आता है, तो उसकी विशेष रूप से जांच की जा रही है.