भिलाई/दुर्ग: भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक हाउसिंग बोर्ड खमरिया के दीनदयाल आवासीय परिसर का निवासी था. एफ 401 में कमरे से बदबू आ रही थी. लेकिन जब बदबू असहनीय हो गई, तो लोगों ने पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा, तो कई दिन पुराना शव मिला.
केस की जांच में जुटी पुलिस : स्मृति नगर चौकी एसआई राजेंद्र देशमुख ने बताया कि "पं दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी में रहने वाले अनुपम तिवारी (42 साल) की लाश मिली है. उसने अपने कमरे में ही खुदकुशी की है. अनुपम पेशे से एलआईसी एजेंट था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था. पुलिस ने पूरे कमरे को सील कर शव का पंचनामा किया. फिर उसके बाद पीएम के लिए भेजा है. फिलहाल अनुपम ने सुसाइड क्यों किया, पुलिस इसका पता लगाने के लिए कॉलोनी वासियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है."
यह भी पढ़ें: Bhilai News नीट की परीक्षा से एक दिन पहले छात्र ने लगा ली फांसी
कमरे की तलाशी से खुल सकता खुदकुशी का राज: भिलाई के स्मृति नगर पुलिस के मुताबिक अनुपम फ्लैट में अकेले ही रहता था. उसके कमरे से इतनी तेज दुर्गंध आ रही थी कि वहां खड़े भी नहीं रहा जा सकता था. इसके चलते शव को किसी तरह पीएम के लिए भेजा गया है और कमरे को सील कर दिया गया है. बाद में कमरे की तलाशी ली जाएगी. यदि कमरे से कोई सुसाइड नोट या उसके मोबाइल से कोई क्लू मिलता है, तो खुदकुशी के कारण का पता चल जाएगा. कर्ज, लव एंगल सहित अन्य बातों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है."
पुलिस फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने पहली नजर में सुसाइड की आशंका जताई है. शव करीब तीन से चार दिन पहले की बताई जा रही है. दुर्ग जिले में लगातार सुसाइड का मामला बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है.