दुर्ग : दुर्ग की अमलेश्वर पुलिस ने चार महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी को भी बिहार से गिरफ्तार कर पुलिस दुर्ग पहुंचेगी. वहीं वारदात में प्रयुक्त एक कार और एक एक्टिवा स्कूटी भी जब्त की गई है.
यह है मामला
अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 1 नवंबर 2021 को अमलीडीह गांव स्थित खेत से एक जला शव बरामद हुआ था. शव कि शिनाख्त के लिए दुर्ग के सभी थानों में सूचना दी गई थी. वहीं पुरानी भिलाई में शेख मेहरुधीन उर्फ टुनटुन नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज था. मृतक के कपड़े, चप्पल और कलाई में बंधे धागे से मृतक की बेटी ने अपने उसके अपने पिता होने की पुष्टि की थी. फिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें : पति ने 50 रुपये के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट
टुनटुन की मो असरफ से हुई थी मारपीट, जला दी थी कार
मामले की छानबीन के क्रम में पुलिस को पता चला कि टुनटन से कुछ समय पूर्व मो असरफ की मारपीट हुई थी. टुनटुन ने मो असरफ के घर के बाहर खड़ी कार जला दी थी. इसको लेकर असरफ ने भिलाई थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अमलेश्वर पुलिस ने मो असरफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की. असरफ ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर (Dead body burnt after killing young man in Durg) टुनटुन की हत्या की थी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर संदीप पाटिल उर्फ सेट्टी और संदीप चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है.
कार जलाने का आरोपी ने लिया बदला, हत्या कर दूसरी जगह शव ले जाकर जलाया
टुनटुन ने असरफ की कार जला दी थी. उसी दिन असरफ ने उसे धमकी दी थी कि जिस तरह मेरी कार को जलाया, उसी तरह तुझे भी जलाऊंगा. इसके बाद आरोपियों ने 31 दिसम्बर 2021 को भिलाई रेलवे पटरी के पास बैठकर शराब पी. इसी दौरान वहां से टुनटुन को जाता देखा. तीनों ने मिलकर उसे पकड़ा और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद शव को कार की डिक्की में डालकर अमलीडीह के पास सुनसान सड़क किनारे खेत में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : टीवी देखने को लेकर हुआ विवाद, छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा
दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टुनटुन और आरोपी के बीच आपसी रंजिश थी. आरोपी ने टुनटुनट की हत्या करने की ठान ली थी. घर जाने के दौरान आरोपियों ने टुनटुन की हत्या कर दी और शव को अमलेश्वर के अमलीडीह ले जाकर जला दिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त कार और एक्टिवा भी जब्त कर ली गई है. जबकि आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.