दुर्ग: जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुर्ग स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. ऐसे लोगों पर खास नजर रखी जा रही है जो विदेश यात्रा कर वापस लौटे हैं.
विदेश यात्रा से वापस आए लोगों को चिन्हांकित कर उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है. अब तक विदेश यात्रा से आए 971 लोगों को चिन्हांकित किया गया है, जिनमें से 51 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. वहीं 330 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं, विदेश से वापस लौटे 102 लोगों में सर्दी-खांसी के सामान्य लक्षण मिले हैं, जिनके सैंपल की जांच की जा रही है. इनमें से 51 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
जिले में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसका एम्स में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं युवक के 7 परिजनों के सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे गए थे,जो सभी निगेटिव आए हैं. बता दें कि वर्तमान में 13 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें से 4 सैंपल उन लोगों के हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर वापस लौटे थे. इसके अलावा 4 सैंपल उनके हैं, जो गोंदिया के कोरोना पॉजिटिव संक्रमित के संपर्क में आए थे.