दुर्ग/भिलाईः छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग-भिलाई में ही मिल रहे हैं. जिसको देखते हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था कर रही है. अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की पूरी व्यवस्था हो गई है. लेकिन कोरोना से बचने के लिए हमे भी प्रशासन का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं.
जरूरी काम हो तभी निकले घर से
विधायक ने कहा कि भिलाई में रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिना काम के घर से बाहर न निकले. यदि जरूरी काम हो तभी अपने घर से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब कोरोना फैला था, तो सभी के सहयोग से हमें जीत मिली थी. एक बार फिर आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है.
जशपुरः होली में हर्बल गुलाल बनाकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
परिवार के साथ मनाए होली
जिले में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिसमें भिलाई के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. विधायक देवेंद्र ने भिलाई वासियों से कहा कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. साथ ही होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए हुए कहा कि होली अपने परिवार वालों के साथ घर पर ही मनाएं.