ETV Bharat / state

दुर्ग: मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए लगेगा जुर्माना, कलेक्टर ने दिए आदेश - corona cases in durg

दुर्ग जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क पहने देखे जाने पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. जिले में बीते चैबीस घंटे में 233 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है.

Collector Dr Sarveshwar Narendra Bhure
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:04 PM IST

दुर्ग: जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी किया है. आदेश में भूरे ने कहा है कि अब पब्लिक प्लेस में बगैर मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. इससे पहले जुर्माने की राशि कम थी, जिसे अब प्रशासन ने बढ़ा दिया है.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 164 दिनों बाद मंगलवार को एक ही दिन में 200 से अधिक मरीज मिले हैं. इसमें हेल्थ वर्कर, शिक्षक, जवान और व्यापारी शामिल हैं. इससे पहले अक्टूबर माह में इतने अधिक मरीज मिले थे. जिसके बाद मास्क नहीं लगाने वाले और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही थी. अब 10 मार्च से एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कोरोना के खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे दर्शक

बीते 24 घंटे में 233 मरीज, 4 की गई जान

दुर्ग जिले में मंगलवार को एक ही दिन में 233 मरीज मिले हैं, वहीं चार लोगों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे के आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस सभी सख्त हो गए हैं. ऐसे में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थानों में कड़ी चेकिंग कराई जाए.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिले संक्रमित

मंगलवार को जिले के शहरी क्षेत्र में ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना फिर से दस्तक देने लगा है. जिले के अहिवारा, किकिरमेट, झाड़मोखली, हाई स्कूल रसमड़ा, जेके लक्ष्मी सीमेंट मुरमुंडा और धनोरा में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग भी सकते में आ गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घनी आबादी के बीच कोरोना का कहर अब प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

दुर्ग: जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी किया है. आदेश में भूरे ने कहा है कि अब पब्लिक प्लेस में बगैर मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. इससे पहले जुर्माने की राशि कम थी, जिसे अब प्रशासन ने बढ़ा दिया है.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 164 दिनों बाद मंगलवार को एक ही दिन में 200 से अधिक मरीज मिले हैं. इसमें हेल्थ वर्कर, शिक्षक, जवान और व्यापारी शामिल हैं. इससे पहले अक्टूबर माह में इतने अधिक मरीज मिले थे. जिसके बाद मास्क नहीं लगाने वाले और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही थी. अब 10 मार्च से एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कोरोना के खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे दर्शक

बीते 24 घंटे में 233 मरीज, 4 की गई जान

दुर्ग जिले में मंगलवार को एक ही दिन में 233 मरीज मिले हैं, वहीं चार लोगों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे के आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस सभी सख्त हो गए हैं. ऐसे में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थानों में कड़ी चेकिंग कराई जाए.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिले संक्रमित

मंगलवार को जिले के शहरी क्षेत्र में ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना फिर से दस्तक देने लगा है. जिले के अहिवारा, किकिरमेट, झाड़मोखली, हाई स्कूल रसमड़ा, जेके लक्ष्मी सीमेंट मुरमुंडा और धनोरा में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग भी सकते में आ गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घनी आबादी के बीच कोरोना का कहर अब प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.