ETV Bharat / state

दुर्ग: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आपका बहुमूल्य वोट लोकतंत्र के लिए जरूरी है'

दुर्ग के कलेक्टर अंकित आनंद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करते देखे गए.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:24 PM IST

अंकित आनंद मतदाताओं को जागरूक

दुर्ग: रेलवे स्टेशन पर आपने 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', ऐसी आवाजें आपने जरूर सुनीं होगी, लेकिन जब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेनों की रूट की जानकारी देने के बजाए अचानक मतदान की अपील हो तो आश्चर्य जरूर होगा. दुर्ग के कलेक्टर अंकित आनंद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करते देखे गए. अनाउंसमेंट केबिन में बैठ कलेक्टर अंकित आनंद लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे.

अंकित आनंद मतदाताओं को जागरूक

अचानक रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट केबिन में पहुंच कलेक्टर ने अनाउंस करते हुए कहा, 'मैं अंकित आनंद जिला कलेक्टर दुर्ग आपसे अपील करता हूं कि, दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना कीमती वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं.'

अनाउंसमेंट के बाद स्टेशन पर यात्रियों को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचे. जहां हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पर मतदान जागरूकता से जुड़े हुए पोस्टर लगाए और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अंकित आनंद, संभाग कमिश्नर दिलीप वासनीकर, अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

दुर्ग: रेलवे स्टेशन पर आपने 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', ऐसी आवाजें आपने जरूर सुनीं होगी, लेकिन जब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेनों की रूट की जानकारी देने के बजाए अचानक मतदान की अपील हो तो आश्चर्य जरूर होगा. दुर्ग के कलेक्टर अंकित आनंद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करते देखे गए. अनाउंसमेंट केबिन में बैठ कलेक्टर अंकित आनंद लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे.

अंकित आनंद मतदाताओं को जागरूक

अचानक रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट केबिन में पहुंच कलेक्टर ने अनाउंस करते हुए कहा, 'मैं अंकित आनंद जिला कलेक्टर दुर्ग आपसे अपील करता हूं कि, दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना कीमती वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं.'

अनाउंसमेंट के बाद स्टेशन पर यात्रियों को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचे. जहां हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पर मतदान जागरूकता से जुड़े हुए पोस्टर लगाए और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अंकित आनंद, संभाग कमिश्नर दिलीप वासनीकर, अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:रेल्वे स्टेशन पर आपने यात्रीगण कृपया ध्यान दे ऐसी आवाज रेल्वे स्टेशन पर आपने जरूर सुनी होगी पर जब रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेन के रूट की बजाए मतदान की अपील हो तो आश्चर्य ज़रूर होगा। हा ऐसा ही वाक्या दुर्ग के रेल्वे स्टेशन पर हुआ जब लोगो ने सुना कि मैं अंकित आनंद जिला कलेक्टर दुर्ग आपसे अपील करता हूँ कि दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाये, अपना वोट जरूर दे। अनाउंसमेंट केबिन पर खुद कलेक्टर बैठ कर अनाउंसमेंट कर रहे थे और ट्रेन के रूट की बजाये यात्रियों से दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे थे। स्टेशन परिसर पर कलेक्टर ने राहगीरों से अपील की मतदाता जागरूकता के स्लोगन को लेकर पूरी जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद थी। लोकतंत्र के इस पर्व में आम जनता को जागरूक करने जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो सके। स्टेशन परिसर में EVM व VVPAT का मॉडल भी रखा गया...Body:स्टेशन पर यात्रियों को आकर्षित करने एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचे जहां हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में मतदान जागरूकता से जुड़े हुए पोस्टर ट्रेन पर चिपकाये व ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अंकित आनंद, संभाग कमिश्नर दिलीप वासनीकर, अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ समेत पूरा जिला प्रशासन मौजूद था। जिला प्रशासन के इस प्रयास से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने युवा से लेकर बुजुर्ग उत्साह दिखाई दिया....

बाईट_अंकित आनंद ,जिला निर्वाचन अधिकारी,दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.