दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के विधानसभा पाटन में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम सांकरा स्थित आजीविका केंद्र का निरीक्षण (Inspection of livelihood center at Sankra)किया. सीएम ने पाटन के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (atmanand english medium) के 17 स्कूलों के प्राचार्य से खास बातचीत किया. इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा राज्यसभा सीटों (Haryana Rajya Sabha seat) को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा.
यह भी पढ़ें: समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद सीएम बघेल ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान !
हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम का बयान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि ''हरियाणा में 2 सीट का चुनाव है. 1 सीट बीजेपी की बनता है और एक कांग्रेस की. जबरदस्ती बीजेपी इस मामले में माहौल बना रही है. रिजल्ट आने दो सब साफ हो जाएगा.''
नूपुर शर्मा को लेकर सीएम ने दिया बयान: मुख्य्मंत्री ने नूपुर शर्मा मामले में बयान दिया है कि ये देश सद्भभाव से चलता है. ऋषि और मुनि इसका उदाहरण दे चुके हैं. छोटे से देश इजराइल के दबाव में आकर काम करना बीजेपी के लिए सोचनीय है. भारत प्रेम और भाईचारा का देश है. देश में कोई भी धर्म हो, उसे एक समान देखना चाहिए. देश में 8 धर्म मानने वाले लोग रहते हैं. बीजेपी का रवैया ठीक नहीं है.
आजीविका केंद्र का जायजा : पाटन विधानसभा के ग्राम सांकरा में आजीविका केंद्र में कई कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. यहां के प्रोडक्ट विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां काम कर रही महिलाओं से मिले. महिलाओं ने बताया कि उन्हें हर दिन 200 रुपये का मानदेय तो मिल ही रहा है, इसके साथ ही लाभांश भी मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने आजीविका केंद्र की दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग तो केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रोडक्ट सप्लाई कर रहीं हैं. आप लोगों का काम शानदार है. आप सभी को बहुत बधाई.
आत्मानंद स्कूल में भूपेश बघेल: सीएम भूपेश बघेल आत्मानंद स्कूल भी पहुंचे. उन्होंने बच्चों की क्लास में शिक्षक की तरह ही सवाल पूछे. पॉलिटिकल उत्तर मिलने पर बच्चों को गिफ्ट देकर मनोबल बढ़ाया. आत्मानंद स्कूल के शिक्षक और प्राचार्य से खास बातचीत की.
रहवासियों को मिलनी चाहिए सभी सुविधाएं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र का रवैया बीएसपी को लेकर ठीक नहीं है. वहां रहने वाले निवासियों को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए.