दुर्ग: कांग्रेस का विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से की. जहां उन्होंने कांग्रेस के जोन और सेक्टर स्तर के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर 2023 के चुनाव से पूर्व पाटन के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए.इस शिविर में खासतौर पर सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाए जाने की बात पर बल दिया.
चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को टिप्स : 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा पाटन में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा के जोन और सेक्टर स्तर के कार्यकताओं से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक टिप्स दिए.इस दौरान पार्टी के स्थानीय नेता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में विशेष रूप से कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने की बात कही.
सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना है लक्ष्य : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि '' वर्तमान में प्रदेश में 70 लाख लोग फेसबुक और व्हाट्स ऐप का उपयोग कर रहे हैं. 40 लाख लोग ट्विटर में एक्टिव हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति लाई. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोबाइल टेक्नालॉजी का पूरा उपयोग किया. इसके माध्यम से गलत प्रचार प्रसार कर केंद्र की सत्ता हासिल की. लेकिन कांग्रेस इससे तकनीक का उपयोग नहीं कर पाई.''
क्यों हो रहा है प्रशिक्षण शिविर का आयोजन : सीएम भूपेश के मुताबिक 2023 के चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस का इतिहास, कांग्रेस के नेताओं का योगदान, राज्य सरकार की जनकल्याण नीतियों और उपब्धियो को जन जन तक पहुंचाना है. साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए सोशल मीडिया माध्यम से लोगों से जुड़ना है. इसलिए जोन और सेक्टर स्तर के कार्यकताओं को समझाने के लिए ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.