ETV Bharat / state

CM ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों का बढ़ाया पेंशन, मंच से BJP पर किया वार - राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमर शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले भाजपा की रैली पर जमकर निशाना साधा. कहा बीजेपी लोगों को डरा, धमकाकर और लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. सीएम ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों का पेंशन भी बढ़ा दिया है. परिजनों को अब 1 हजार के जगह 10 हजार रुपये मिलेगा.

cm-bhupesh-baghel-targets-bjp-on-bengal-issue-in-sacrifice-day-program-in-durg
CM ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों का बढ़ाया पेंशन
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:33 PM IST

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे. दुर्ग में अमर शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. गोंडवाना समाज ने कार्यक्रम को सिविल लाइन स्थित गोंडवाना भवन में आयोजित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह के अमर बलिदान से हमारे प्रदेश की पहचान है. अंग्रेजों के खिलाफ गरीब जनता के साथ संघर्ष करते हुए शहीद हुए. मैं उनके परिजनों से मिला. उनकी शहादत को हमारा नमन है. इस परिवार का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता.

CM ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों का बढ़ाया पेंशन

पढ़ें: EXCLUSIVE: राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त पेंडिंग, कितने टेंशन में हैं किसान

शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों की पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहचान ही हमारी शक्ति है. हमने निश्चय किया कि हम अपनी समृद्ध विरासत को सभी को दिखाएं. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह आयोजित करने का निश्चय किया. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह में 28 राज्यों के साथ ही 6 देशों के आदिवासी कलाकारों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से विपक्ष के तेवर में आएगी धार : CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल मामले में भाजपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए टीएमसी विधायक और मंत्री को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा को विश्वास ही नहीं है. इसीलिए जहां भी चुनाव होते हैं, वहां भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के लोगों को डरा, धमकाकर या लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करा लेती है. बीजेपी जोड़तोड़ की राजनीति करती है. यही उनका ट्रेंड रहा है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, राजेंद्र साहू समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गोंडवाना समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे. दुर्ग में अमर शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. गोंडवाना समाज ने कार्यक्रम को सिविल लाइन स्थित गोंडवाना भवन में आयोजित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह के अमर बलिदान से हमारे प्रदेश की पहचान है. अंग्रेजों के खिलाफ गरीब जनता के साथ संघर्ष करते हुए शहीद हुए. मैं उनके परिजनों से मिला. उनकी शहादत को हमारा नमन है. इस परिवार का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता.

CM ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों का बढ़ाया पेंशन

पढ़ें: EXCLUSIVE: राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त पेंडिंग, कितने टेंशन में हैं किसान

शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों की पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहचान ही हमारी शक्ति है. हमने निश्चय किया कि हम अपनी समृद्ध विरासत को सभी को दिखाएं. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह आयोजित करने का निश्चय किया. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह में 28 राज्यों के साथ ही 6 देशों के आदिवासी कलाकारों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से विपक्ष के तेवर में आएगी धार : CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल मामले में भाजपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए टीएमसी विधायक और मंत्री को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा को विश्वास ही नहीं है. इसीलिए जहां भी चुनाव होते हैं, वहां भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के लोगों को डरा, धमकाकर या लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करा लेती है. बीजेपी जोड़तोड़ की राजनीति करती है. यही उनका ट्रेंड रहा है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, राजेंद्र साहू समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गोंडवाना समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.