दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिपब्लिक भारत के एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी किसी न्यूज या पत्रकारिता करने के मामले में गिरफ्तार नहीं हुए है, ये उनके लेनदेन का मामला है.
'गोस्वामी के अपशब्दों के पीछे बीजेपी का हाथ'
सीएम भूपेश ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की है. कानून अपना काम करता है. उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध जिस तरह बीजेपी कर रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जितना भी अपशब्दों का प्रयोग अर्नब गोस्वामी केंद्र में विपक्ष के लोगों पर करते थे, उसके पीछे बीजेपी का ही हाथ है.
सीएम भूपेश बघेल जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सेलूद पहुंचे थे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की सौगात दी. जनसंपर्क अभियान के तहत सीएम कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की.
पढ़ें: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले रमन सिंह- 'लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश'
लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश - रमन सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की थी. उन्होंने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी और परिवार के साथ बदसलूकी को लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश बताया था. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे महाराष्ट्र में आपातकाल लग गया है. रमन सिंह ने कहा था कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है. आज सरकार के खिलाफ आवाज को दबाने की साजिश अर्नब के साथ हुई है, कल किसी के साथ भी हो सकती है. यहीं हाल छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का है. एक पत्रकार के परिवार को प्रताड़ित किया गया है.