ETV Bharat / state

सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के दशगात्र और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हजारों लोगों ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के की दिग्गज नेता मौजूद रहे.

tribute to Motilal Vora
सीएम भूपेश ने दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 8:33 PM IST

दुर्ग: कांग्रेस के दिग्गज नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के दशगात्र और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हजारों लोगों ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता और आमजन मौजूद रहे.

मोतीलाल वोरा को दी गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने मंत्रीमंडल के साथ सभा में पहुंचे. जहां उन्होंने मोतीलाल वोरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने मोतीलाल वोरा (बाबू जी) के साथ बिताए पलों को याद किया. सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए एक पार्षद से लेकर सीएम और राज्यपाल तक का सफर बाबू जी ने तय किया है. ये अपने आप में सबसे बड़ी उपलब्धि है. 93 साल की उम्र होने के बाद भी काम को लेकर बाबू जी जीवट थे.

tribute to Motilal Vora
सीएम भूपेश ने दी श्रद्धांजलि

पढ़ें: सदन में दी गई 'प्रिय नेता' को श्रद्धांजलि, CM बोले- इस शून्यता को भर पाना मुश्किल

'हमें नहीं पता था ये उनका आखरी जन्मदिन होगा'

आधी रात को भी लगातार काम करते और उनको देखकर हमें हौसला मिलता था. जब भी दिल्ली जाना होता था तो बाबू जी से मिलते थे. वे घर ले जाते और भोजन कराते उनके यहां से कोई बिना खाना खाएं नहीं जाता था. इसी प्रकार की कई बातें सीएम ने याद की और बताया कि 20 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दिया तब वे अस्पताल में थे. लेकिन हमें नहीं पता था कि ये उनका आखरी जन्मदिन होगा. बाबू जी को पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.

tribute to Motilal Vora
पीएल पुनिया ने दी श्रद्धांजलि

नेताओं ने साझा की यादें

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. पीएल पुनिया ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए पलो को याद किया.

दुर्ग: कांग्रेस के दिग्गज नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के दशगात्र और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हजारों लोगों ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता और आमजन मौजूद रहे.

मोतीलाल वोरा को दी गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने मंत्रीमंडल के साथ सभा में पहुंचे. जहां उन्होंने मोतीलाल वोरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने मोतीलाल वोरा (बाबू जी) के साथ बिताए पलों को याद किया. सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए एक पार्षद से लेकर सीएम और राज्यपाल तक का सफर बाबू जी ने तय किया है. ये अपने आप में सबसे बड़ी उपलब्धि है. 93 साल की उम्र होने के बाद भी काम को लेकर बाबू जी जीवट थे.

tribute to Motilal Vora
सीएम भूपेश ने दी श्रद्धांजलि

पढ़ें: सदन में दी गई 'प्रिय नेता' को श्रद्धांजलि, CM बोले- इस शून्यता को भर पाना मुश्किल

'हमें नहीं पता था ये उनका आखरी जन्मदिन होगा'

आधी रात को भी लगातार काम करते और उनको देखकर हमें हौसला मिलता था. जब भी दिल्ली जाना होता था तो बाबू जी से मिलते थे. वे घर ले जाते और भोजन कराते उनके यहां से कोई बिना खाना खाएं नहीं जाता था. इसी प्रकार की कई बातें सीएम ने याद की और बताया कि 20 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दिया तब वे अस्पताल में थे. लेकिन हमें नहीं पता था कि ये उनका आखरी जन्मदिन होगा. बाबू जी को पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.

tribute to Motilal Vora
पीएल पुनिया ने दी श्रद्धांजलि

नेताओं ने साझा की यादें

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. पीएल पुनिया ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए पलो को याद किया.

Last Updated : Jan 2, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.