ETV Bharat / state

CM भूपेश बघेल ने दुर्ग को दी 1000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात - छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग दुर्ग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग को करीब 1000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है. आईआईटी भवन के भूमिपूजन समेत कई अन्य भवन, मार्ग और ब्रिज का लोकार्पण किया गया है. उन्होंने आईआईटी परिसर का निर्माण 2022 तक पूरा होने की उम्मीद जताई है.

CM Bhupesh Baghel give more than 1000 crore development works
CM भूपेश बघेल
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 2:28 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 8:29 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग-भिलाई के दौरे पर थे. इस दौरान CM भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने दुर्ग को करीब 1000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम कुटेलाभाठा में बने आईआईटी भवन का भूमिपूजन करने के बाद लोगों को संबोधित किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के एकमात्र आईआईटी परिसर में विभिन्न भवनों का भूमिपूजन किया.

भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पढ़ें: NEET क्वॉलीफाई कर चुके छात्रों के एडमिशन पर बोले सीएम बघेल, सरकार करेगी मदद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईआईटी के माध्यम से होने वाले रिसर्च का लाभ पूरे प्रदेश को मिलने की संभावना भी जताई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आईआईटी भिलाई ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करें, जिससे कृषि आधारित उद्योगों की लागत कम हो सके. एथेनॉल प्लांट की लागत कम करने की योजना बनाई जा सके. माइनिंग ऊर्जा, कृषि के साथ-साथ पर्यावरण, जल और तकनीक के क्षेत्र में होने वाले रिसर्च छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी हो सकते हैं. उन्होंने आईआईटी परिसर का निर्माण 2022 तक पूरा होने की संभावना जताई है.

CM Bhupesh Baghel give more than 1000 crore development works
छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने दुर्ग में छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग का लोकार्पण किया. शहर के सिविल लाइन से दादा-दादी नाना-नानी पार्क के बीच की सड़क को छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों पंथी, सुआ और राऊत नाचा की छटा बिखेरती आकर्षक मूर्तियों से सजाया गया है. साथ ही लोगों को सेहतमंद बनाने और मानसिक-शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों को भी प्रदर्शित किया गया है. इस छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग को 58 लाख रुपए की लागत से आकर्षक रूप दिया गया है. विधायक निधि से लगभग 18 लाख 83 हजार रुपए और निगम निधि के 12 लाख रुपए की लागत से यहां प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की झलकियां प्रदर्शित की गई हैं. नगर निगम के 27 लाख रुपए की लागत से सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित करती मूर्तियां लगाई गई हैं.

CM Bhupesh Baghel give more than 1000 crore development works
PWD मुख्य अभियंता कार्यालय का लोकार्पण

पढ़ें: प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे के बीच दिल्ली जाएंगे CM बघेल, फाइनल होगी निगम मंडल की तीसरी लिस्ट !

PWD मुख्य अभियंता कार्यालय का लोकार्पण

CM भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद फीता काटकर किया भवन का लोकार्पण किया. जिला मुख्यालय दुर्ग में बीएसएनएल भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने लोकार्पण अवसर पर कार्यालय का अवलोकन किया.

अन्य कई भवनों का हुआ लोकार्पण

भिलाई के नेहरू नगर भिलाई में नवनिर्मित कार्यालय, पुलिस उप अधीक्षक यातायात और रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण किया. नवनिर्मित पुलिस उप अधीक्षक यातायात कार्यालय लगभग 33 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. कार्यालय भवन में डीएसपी ट्रैफिक, एचसीएम एंड वायरलेस, रोड सेफ्टी सेल, मीटिंग हॉल और स्टोर रूम बनया गया है. मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के साथ फीता काटकर हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग पर नव निर्मित रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण भी किया. इस ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 9 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से किया है.

मुख्यमंत्री ने भिलाई नगर निगम में 4 करोड़ 75 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बापू नगर तालाब सौंदर्यीकरण और श्रीराम चौक खेल ग्राउंड में मूलभूत विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. भिलाई में बुनियादी अधोसंरचना के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. खिलाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है. छत्तीसगढ़ शासन खेल अधोसंरचना को प्राथमिकता दे रही है.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग-भिलाई के दौरे पर थे. इस दौरान CM भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने दुर्ग को करीब 1000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम कुटेलाभाठा में बने आईआईटी भवन का भूमिपूजन करने के बाद लोगों को संबोधित किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के एकमात्र आईआईटी परिसर में विभिन्न भवनों का भूमिपूजन किया.

भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पढ़ें: NEET क्वॉलीफाई कर चुके छात्रों के एडमिशन पर बोले सीएम बघेल, सरकार करेगी मदद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईआईटी के माध्यम से होने वाले रिसर्च का लाभ पूरे प्रदेश को मिलने की संभावना भी जताई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आईआईटी भिलाई ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करें, जिससे कृषि आधारित उद्योगों की लागत कम हो सके. एथेनॉल प्लांट की लागत कम करने की योजना बनाई जा सके. माइनिंग ऊर्जा, कृषि के साथ-साथ पर्यावरण, जल और तकनीक के क्षेत्र में होने वाले रिसर्च छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी हो सकते हैं. उन्होंने आईआईटी परिसर का निर्माण 2022 तक पूरा होने की संभावना जताई है.

CM Bhupesh Baghel give more than 1000 crore development works
छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने दुर्ग में छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग का लोकार्पण किया. शहर के सिविल लाइन से दादा-दादी नाना-नानी पार्क के बीच की सड़क को छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों पंथी, सुआ और राऊत नाचा की छटा बिखेरती आकर्षक मूर्तियों से सजाया गया है. साथ ही लोगों को सेहतमंद बनाने और मानसिक-शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों को भी प्रदर्शित किया गया है. इस छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग को 58 लाख रुपए की लागत से आकर्षक रूप दिया गया है. विधायक निधि से लगभग 18 लाख 83 हजार रुपए और निगम निधि के 12 लाख रुपए की लागत से यहां प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की झलकियां प्रदर्शित की गई हैं. नगर निगम के 27 लाख रुपए की लागत से सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित करती मूर्तियां लगाई गई हैं.

CM Bhupesh Baghel give more than 1000 crore development works
PWD मुख्य अभियंता कार्यालय का लोकार्पण

पढ़ें: प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे के बीच दिल्ली जाएंगे CM बघेल, फाइनल होगी निगम मंडल की तीसरी लिस्ट !

PWD मुख्य अभियंता कार्यालय का लोकार्पण

CM भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद फीता काटकर किया भवन का लोकार्पण किया. जिला मुख्यालय दुर्ग में बीएसएनएल भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने लोकार्पण अवसर पर कार्यालय का अवलोकन किया.

अन्य कई भवनों का हुआ लोकार्पण

भिलाई के नेहरू नगर भिलाई में नवनिर्मित कार्यालय, पुलिस उप अधीक्षक यातायात और रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण किया. नवनिर्मित पुलिस उप अधीक्षक यातायात कार्यालय लगभग 33 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. कार्यालय भवन में डीएसपी ट्रैफिक, एचसीएम एंड वायरलेस, रोड सेफ्टी सेल, मीटिंग हॉल और स्टोर रूम बनया गया है. मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के साथ फीता काटकर हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग पर नव निर्मित रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण भी किया. इस ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 9 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से किया है.

मुख्यमंत्री ने भिलाई नगर निगम में 4 करोड़ 75 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बापू नगर तालाब सौंदर्यीकरण और श्रीराम चौक खेल ग्राउंड में मूलभूत विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. भिलाई में बुनियादी अधोसंरचना के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. खिलाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है. छत्तीसगढ़ शासन खेल अधोसंरचना को प्राथमिकता दे रही है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.