दुर्ग: ETV भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ETV भारत ने गुरु घासीदास शोध पीठ की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. शोध पीठ में पिछले 2 साल से ताला जड़ा हुआ था. खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में 10 एकड़ में संग्रहालय और शोध पीठ स्थापित करने की घोषणा की.
पढ़ेंं: गुरु घासीदास जयंती: कुतुब मीनार से भी ऊंचा है बलौदाबाजार का जैतखाम, जानिए खास बातें
छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती मनाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 10 जनवरी 2016 को गुरु घासीदास शोध पीठ की स्थापना की घोषणा की थी. इसके बाद 7 सितंबर 2017 को की इसकी स्थापना की गई. लेकिन रविशंकर विश्वविद्यालय में स्थापित गुरु घासीदास शोध पीठ में पिछले 2 साल से ताला जड़ा हुआ है.
पढ़ेंं: EXCLUSIVE: गुरु घासीदास जयंती मना रहे हैं सीएम बघेल, शोध पीठ में 2 साल से लटका है ताला
नया रायपुर में संग्रहालय और शोध पीठ बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई के सेक्टर 6 स्थित सतनाम भवन में घासीदास जयंती समारोह में शिकरत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने ने ETV भारत में प्रसारित खबर को संज्ञान में लिया. 2 साल से ताला लटका हुआ था. शोध पीठ का संचालन नहीं किया जा रहा था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने सतनाम समाज के लिए बड़ी घोषणा की. कहा कि नया रायपुर में 10 एकड़ में संग्रहालय और शोध पीठ की स्थापना की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने सतनाम समाज के लोगों के सामने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घासीदास जयंती के मौके पर भिलाई पहुंचे थे. जहां लोगों को संबोधित किया. कहा कि प्रदेश में एक संग्रहालय शोध पीठ का निर्माण किया जाएगा, जो नया रायपुर में स्थापित होगा. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, प्रदीप चौबे, समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता और सतनाम समाज के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.