दुर्ग: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सुगम और सरल व्यवस्था को ध्यान में रखकर भिलाई नगर निगम से अलग करके रिसाली को नगर निगम बनाया है. घोषणा के एक साल बाद रिसाली को प्रसाशनिक भवन की सौगात मिली है. मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल के हाथों फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया.
भिलाई नगर निगम से विभाजन होकर अब रिसाली नगर निगम अस्तित्व में आ गया है. आम जनता को काफी राहत मिलेगी. दुर्ग ग्रामीण विधायक और राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के घोषणा पत्र के अनुरूप रिसाली राज्य का 14 वां नगर निगम बन चुका है.
नए नगरनिगम के लिए संसाधन जुटाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. सीएम भूपेश बघेल ने रिसाली नगर निगम को 30 बिस्तर अस्पताल की सौगात भी दी. अब पूरे प्रदेश में दुर्ग एक ऐसा जिला बन चुका है, जहां 4 नगर निगम होंगे.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्रियों को पहले लगनी चाहिए वैक्सीन: सीएम बघेल
हम किसानों के साथ: सीएम बघेल
भिलाई से रिसाली के 13 वार्डों को अलग करके रिसाली निगम बनाया गया है. इन 13 वार्डों को ही 40 वार्डों में बांटा जा रहा है. रिसाली के 40 वार्डों के लिए 130 कर्मचारी-अधिकरियों के सेटअप की मांग राज्य सरकार से की गई है.
इस कार्यक्रम के दौरान आश्रितों को पट्टा वितरण भी किया गया. किसान बिल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भारत सरकार को पालन करना चाहिए. तीनों काले कानून को वापस लेना चाहिए, हम किसानों के समर्थन में हैं.