रायपुर: नए साल के जश्न पर कोरोना ने पहरा बिठा रखा है. लोग नए साल का जश्न तो मना रहे हैं, लेकिन कोरोना के खतरे को लेकर डरे हुए भी हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते छत्तीसगढ़ में आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि कोरोना फिर लौट रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को अपने अपने जिले में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सबसे ज्यादा डराने वाली रिपोर्ट दुर्ग जिले से है.दुर्ग जिले में हर दिन कोरोने के आठ से दस मामले सामने आ रहे हैं. दुर्ग में एक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है जिसके लेकर पहले से ही लोग डरे हुए हैं.
फिर मिले कोरोना के मरीज: दुर्ग में सोमवार को कोरोना के फिर 9 नए मरीज मिले हैं. रायपुर में चार मरीज सामने आए हैं जबकी कांकेर और मोहला मानपुर में एक-एक मरीज मिला है. राज्य सरकार ने सभी जिला अस्पतालों को ताकीद की है कि वो कोरोना के टेस्टिंग बढ़ाए और अस्पताल में दवाओं का स्टॉक तैयार रखें. कोरोना के वक्त जिस तरह से कोविड वार्ड अस्पताल में बनाए गए थे, उनको फिर से एक्टिव किया जाए. राज्य सरकार के निर्देश के बाद सभी जिला अस्पतालों में कोविड को लेकर सतर्कता बरतनी शुरु हो गई है.
कोरोने से बचने के उपाए: डॉक्टर एक बार फिर से लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों का सबसे ज्यादा ध्यान रखें. घर से जरूरी हो तभी बाहर निकले. अगर बाहर जाना पड़े तो मास्क जरूर लगाएं. डॉक्टर सर्जिकल मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि नया वायरस खतरनाक तो नहीं है पर सावधान बरतनी जरुरी है. जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम है उनको अपना खास ख्याल रखना चाहिए. डॉक्टरों की सलाह के कि जिनको क्रॉनिक बीमारी है जैसे दमा, अस्थमा, हर्ट और डायबिटिज उनको अपने सेहत की जांच हमेशा कराते रहना चाहिए.