दुर्ग: दुर्ग संभाग में 20 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 6 सीटें दुर्ग जिले में पड़ता है. इन 6 सीटों में 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि एक सीट पर भाजपा काबिज है. दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीटों में एक वैशाली नगर विधानसभा सीट है. इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. यहां के विधायक विद्यारतन भसीन थे. कुछ दिनों पहले ही उनका निधन हो गया. स्वर्गीय विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी को हराकर जीत हासिल की थी. अब विधानसभा चुनाव 2023 में इस सीट पर कांग्रेस से मुकेश चंद्राकर और बीजेपी के रिकेश सेन के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
वैशाली नगर विधानसभा सीट को जानिए: वैशाली नगर विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यहां की पहली विधायक भाजपा की सरोज पांडेय थी. सरोज पांडेय एक ही समय में विधायक और सांसद भी रहीं. हालांकि सांसद बनने के बाद सरोज पांडेय को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद यहां उपचुनाव हुए. उपचुनाव में कांग्रेस के भजन सिंह निरंकारी की जीत हुई. ये सीट जनरल सीट कहलाती है. यहां हर वर्ग के लोग रहते हैं. जानकारों के मुताबिक इस सीट पर संघ से जुड़े लोग ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. शुरू से ही ये सीट भाजपा का गढ़ रही है.
वैशाली नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या: वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,50,927 है. इसमें 125629 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 125288 महिला मतदाता हैं. यानी कि इस सीट पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है. साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है.
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे और समस्याएं: इस क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. सालों से यहां के लोग विकास की राह तक रहे हैं. यहां साफ-सफाई का अभाव होने से बीमारी का खतरा बना रहता है. यहां गंदे पानी की समस्या तो है ही साथ ही लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. इस क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत खराब है. मुख्य मार्ग में शराब दुकान का संचालन होने से युवतियों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बच्चों के लिए यहां खेल मैदान का अभाव है. शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां विकास नहीं हुआ है. इस क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों की कमी है.
![Vaishali Nagar Assembly Seat Number of Voters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-11-2023/19312448_thu333.jpg)
साल 2018 के चुनाव की तस्वीर: साल 2018 में भाजपा के विद्यारतन भसीन इस सीट से जीत हासिल किए. भाजपा प्रत्याशी विद्यारतन भसीन को 72920 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी को 54840 वोट मिले. भाजपा के 51.86 फीसद वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 34.39 फीसद वोट मिले थे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है.
![Vaishali Nagar Assembly Election Results 2018](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-11-2023/19312448_th.jpg)
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विनिंग फैक्टर: वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट पर हर वर्ग के लोग रहते हैं. यही कारण है कि ये सीट भाजपा सालों से जीतते आई है. इस क्षेत्र में यूपी, बिहार और दक्षिण भारत के लोगो की संख्या अधिक है. पिछले पांच सालों में नेहरू नगर, राधिका नगर, वैशाली नगर, शांति नगर जैसे क्षेत्रों में उद्योग और व्यापार वर्ग से जुड़े लोग भी निवास करते हैं. इस विधानसभा सीट में जातिगत समीकरण का असर अब तक नहीं दिखा है.