दुर्ग : मतदान से ठीक 1 दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र यादव के दफ्तर के सामने पुलिस ने एक शख्स से 35 हजार रुपए जब्त किए हैं.बीजेपी प्रत्याशी के दफ्तर के बाहर इस तरह से कैश का मिलना कई सारे संदेह पैदा कर रहा है. दबी जुबान से लोगों के बीच से ये आवाज भी आ रही है कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कैश बांटा जा रहा था.
कितनी राशि बांटे जाने की आशंका ? :सूत्रों की माने तो 55 से 56 लाख रुपए की राशि चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई गई थी. लेकिन जो रकम जब्त की गई है,वो 35 हजार है.लेकिन बाकी के पैसे कहां हैं इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी कार्यालय के सामने से 35 हजार रुपए मिले हैं.वहीं जिस तरह से कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ लगी थी उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोगों को पैसा देने के लिए ही दफ्तर बुलाया गया था.लेकिन जो भी लोग दफ्तर के बाहर खड़े थे वो कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
क्या है पुलिस का कहना ? : फिलहाल दुर्ग पुलिस ने जानकारी दी है कि 35 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है. लेकिन पैसा किसका है कहां से आया है या किसलिए मंगवाया गया था इसकी पतासाजी अभी की जा रही है.लेकिन मतदान से पहले किसी बड़ी पार्टी के दफ्तर के बाहर कैश का मिलना काफी सारी आशंकाएं पैदा कर रहा है. आपको बता दें कि जिस कार्यालय के सामने से कैश जब्त किया गया है.वो दुर्ग शहर के बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र यादव का है.जहां से सारी चुनावी गतिविधियां संचालित हो रही हैं.