दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही यूपी की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई हो रही है. ताजा मामला भिलाई से है. भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में रविवार सुबह अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. सुबह से ही निगम प्रशासन और पुलिस की टीम सुपेला संडे मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि व्यापारियों को पहले ही इसे लेकर चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके दुकान लगाने पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.
संडे को लगता है बड़ा बाजार: भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में सड़क पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों पर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की गई. सुबह से ही निगम प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले बाजार सुपेला में बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. सुपेला का संडे बाजार सप्ताह में एक बार सिर्फ संडे को ही लगता है. इस बाजार की खासियत यह है कि यह पूरी तरह बीच सड़क पर अतिक्रमण करके लगाया जाता है. ये मार्केट संडे के दिन सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला मार्किट है. इससे आवागमन बाधित होता है. जिला और निगम प्रशासन द्वारा दो दिन पहले ही व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था.
दुकानदारों को दी गई थी चेतावनी: दुकान के सामने निगम प्रशासन की ओर से मार्किंग भी की गई थी. दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि इस मार्किंग के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. कोई भी दुकानदार मार्किंग के आगे सामान रखकर व्यापार नहीं करेगा. चेतावनी के बाद भी व्यापारियों ने निगम की बात नहीं सुनी. किसी भी व्यापारी ने दुकान के सामने अतिक्रमण को नहीं हटाया. आखिरकार निगम प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई की गई. नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
दरअसल, भिलाई का मुख्य चौराहा सुपेला चौक से होकर गदा चौक की ओर जाता है. इस रास्ते से होकर गदा चौक होते हुए अवंती बाई चौक की ओर और वैशाली नगर क्षेत्र की ओर जा सकते हैं. इलाके में जाम इतना अधिक रहता है कि एंबुलेंस को भी जाने का रास्ता नहीं दिया जाता है. यही कारण है कि निगम और पुलिस की टीम ने मिलकर 44 जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई की है.