दुर्गः राजनीतिक पार्टियां चुनाव के वक्त मैदान में एक-दूसरे को ही अपना प्रतिद्वंद्वी मानती रही हैं, लेकिन इस बार दुर्ग लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी गीतांजली सिंह ने चुनाव मैदान में अपना प्रतिद्वंद्वी जनता को ही बता डाला.
गीतांजलि सिंह से प्रेसवार्ता के दौरान प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने परउन्होंने जनता का नाम लिया. गीतांजलि ने कहा कि 'जनता ऑफर में जाती है. अभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जितने ज्यादा एनाउंसमेंट कर रही है तो जाहिर है जनता कांग्रेस की तरफ जाएगी'.
जब गीतांजलि सिंह की जुबान फिसली उस वक्त बहुजन समाज पार्टी के उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ भी मौजूद थे. गीतांजलि सिंह ने प्रत्याशी बनाये जाने के बाद दुर्ग में प्रेसवार्ता ली, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के भी बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.
बता दें गीतांजलि सिंह पूर्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में प्रदेश पदाधिकारी के पद पर रही हैं. प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा का गठबंधन होने की वजह से गीतांजलि सिंह को दुर्ग लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुना है.