भिलाई: केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाने की अपील की है. जिसके तहत पूरे देश भर में लोग इसकी तैयारी में जुट गये हैं. आज भिलाई में भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साइकिल रैली (BSF and school children took out cycle rally) निकाली. जिसका नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.
बीएसएफ और स्कूली छात्रों ने निकाली साइकिल रैली: बीएसएफ के जवानों सहित शारदा विद्यालय के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया. 13 से 15 अगस्त (independence day) तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शहर के लोगों में देशभक्ति जगाने के लिए साइकिल रैली निकाली. इस दौरान सभी अपनी साइकिल पर तिरंगा लहराते हुए शहर के अलग अलग मार्गों से होकर गुजरे.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा रैली
बीएसएफ कमांडेंट ने रैली को दिखाई हरी झंडी: इस रैली को बीएसएफ कमांडेंट आर के पगारिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जब तिरंगा रैली (cycle rally in bhilai) रिसाली से होकर गुजरी, तो व्यापारियों ने कतारबद्ध खड़े होकर ताली बजाकर बीएसएफ के जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान रैली में शामिल सभी जवानों, विद्यार्थियों और आम लोगों ने भारत माता के जयघोष के नारे भी लगाए.
शारदा विद्यालय के विद्यार्थी रैली में हुए शामिल: इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए बीएसएफ के द्वारा शारदा विद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया गया. उन्होंने ने भी बेहद उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। ये तिरंगा रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. जिसका समापन सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक इंद्राज सिंह द्वारा संबोधित कर किया गया.