दुर्ग भिलाई: भिलाई की सुपेला पुलिस ने बाइक पर घूम-घूम कर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 40 हजार रुपए कीमत की 14 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त किया है. आरोपी लोगों को ऑन डिमांड बाइक से ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां एसीसीयू टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई हो रही है. सूचना के बाद एंटी क्राइम और साइबर यूनिट दुर्ग और सुपेला थाना की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. यहां बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए. दोनों को टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनसे पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
घेराबंदी कर टीम ने श्याम सिंह और सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 128 पुड़िया में 14 ग्राम 22 मिलीग्राम ब्राउन शुगर को बरामद किया है. जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है. -दुर्गेश शर्मा, टीआई, सुपेला
आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे घूम-घूमकर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे. ऑर्डर पर लोगों को बाइक से ब्राउन शुगर की पुड़िया देने जाते थे.फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सुपेला में धारा 21(ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.