ETV Bharat / state

सरगुजा में 16 लाख का ब्राउन शुगर जब्त : सप्लायर झारखंड से गिरफ्तार, 48 घंटे में 105.95 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त - सरगुजा नवा विहान नशा मुक्ति अभियान

सरगुजा में दो दिनों के भीतर पुलिस ने 105.95 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. सरगुजा में आज 16 लाख का ब्राउन शुगर जब्त किया गया. पुलिस ने झारखंड से सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है.

Brown sugar seized in Surguja
सरगुजा में ब्राउन शुगर जब्त
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में ब्राउन शुगर खपाने आए एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 16 लाख का ब्राउन शुगर बरामद किया है. बड़ी बात यह है कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने एक अपचारी समेत तीन आरोपियों के पास से 21 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त किया है.

दरअसल, सरगुजा में नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. नशीली दवा, इंजेक्शन की बिक्री व सप्लाई करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करने के बाद अब ब्राउन शुगर बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बौरीपारा तालाब के पास पल्सर बाइक के साथ खड़ा युवक ब्राउन शुगर खपाने के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहा है. सूचना के आधार पर एएसपी विवेक शुल्का, सीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

पुलिस ने तस्कर के पास से 81.10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. जिसकी कीमत 16 लाख रुपए है. पुलिस ने मामले में झारखण्ड के गढ़वा नगवा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय राजू कुमार चंद्रवंशी आ. नरेश राम को 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी राजू नागवंशी ही जिले में लम्बे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. उसके साथ शहर व जिले में अन्य लोग भी इस कारोबार में शामिल थे. पुलिस अब इन सभी तस्करों की तलाश कर रही है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने दो दिनों के भीतर शहर से 105.95 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें: भिलाई राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला : देशभर से जुटे दिग्गज मूर्तिकार, लाइम स्टोन में उकेरीं मूर्तियां

30 मार्च को भी पुलिस ने एक अपचारी बालक व शहर के देवीगंज रोड निवासी राजकिशोर गुप्ता के पास से 24.84 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था. जबकि सरगुजा में नशीली दवाओं की झारखण्ड से सप्लाई करने वाले सरगना व मेडिकल स्टोर के संचालक अतिकुर रहमान के साथ ही शहर एवं जिले के कुल 8 सप्लायरों को पुलिस चार दिनों के भीतर गिरफ्तार कर चुकी है.

सरगुजा: पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में ब्राउन शुगर खपाने आए एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 16 लाख का ब्राउन शुगर बरामद किया है. बड़ी बात यह है कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने एक अपचारी समेत तीन आरोपियों के पास से 21 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त किया है.

दरअसल, सरगुजा में नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. नशीली दवा, इंजेक्शन की बिक्री व सप्लाई करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करने के बाद अब ब्राउन शुगर बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बौरीपारा तालाब के पास पल्सर बाइक के साथ खड़ा युवक ब्राउन शुगर खपाने के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहा है. सूचना के आधार पर एएसपी विवेक शुल्का, सीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

पुलिस ने तस्कर के पास से 81.10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. जिसकी कीमत 16 लाख रुपए है. पुलिस ने मामले में झारखण्ड के गढ़वा नगवा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय राजू कुमार चंद्रवंशी आ. नरेश राम को 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी राजू नागवंशी ही जिले में लम्बे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. उसके साथ शहर व जिले में अन्य लोग भी इस कारोबार में शामिल थे. पुलिस अब इन सभी तस्करों की तलाश कर रही है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने दो दिनों के भीतर शहर से 105.95 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें: भिलाई राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला : देशभर से जुटे दिग्गज मूर्तिकार, लाइम स्टोन में उकेरीं मूर्तियां

30 मार्च को भी पुलिस ने एक अपचारी बालक व शहर के देवीगंज रोड निवासी राजकिशोर गुप्ता के पास से 24.84 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था. जबकि सरगुजा में नशीली दवाओं की झारखण्ड से सप्लाई करने वाले सरगना व मेडिकल स्टोर के संचालक अतिकुर रहमान के साथ ही शहर एवं जिले के कुल 8 सप्लायरों को पुलिस चार दिनों के भीतर गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.