ETV Bharat / state

रायपुर स्टील की सब यूनिट में ब्लास्ट, दो मजदूर झुलसे - पार्थ कॉन्कास्ट प्लांट

पार्थ कॉन्कास्ट प्लांट में ब्लास्ट,2 मजदूर झुलसे घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पार्थ कॉन्कास्ट प्लांट में ब्लास्ट,2 मजदूर झुलसे घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया है.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:39 PM IST

दुर्ग: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में रायपुर स्टील के सब यूनिट पार्थ कॉन्कास्ट लिमिटेड के इंडक्शन फर्नेश में धमाका हुआ. हादसे में दो मजदूर घायल हुए हैं.

ब्लास्ट में घायल दोनों मजदूर को साथियों ने इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अंजोरा चौकी पुलिस मामले की जाांच कर रही है.

पार्थ कॉन्कास्ट प्लांट में ब्लास्ट,2 मजदूर झुलसे घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मजदूरों पर आ गिरा लावा
जिस जगह ब्लास्ट हुआ, उस जगह ब्लास्ट हुआ, उस जगह पर एक दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. ब्लॉस्ट की वजह से गर्म लोहे का लावा मजदूरों पर आ गिरा और इसकी वजह से दोनों मजदूर झुलस गए हैं.

नहीं पहने थे सुरक्षा उपकरण
मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा के इंतजाम मौजूद नहीं थे और न ही किसी प्रकार के कोई सेफ्टी इक्विपमेंट उन्होंने पहन रखे थे.

हो रही फैक्ट्री नियमों की अनदेखी
पार्थ कॉन्कास्ट में इस तरह पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमे कर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ा है, लेकिन फैक्ट्री नियमों की लगातार अनदेखी से हादसे हो रहे है.

पुरानी हो चुकी थी भट्ठी
जानकारी के अनुसार जिस भट्ठी में धमाका हुआ वह पुरानी हो चुकी है. धमाका इतना जबरदस्त था कि प्लांट की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

दुर्ग: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में रायपुर स्टील के सब यूनिट पार्थ कॉन्कास्ट लिमिटेड के इंडक्शन फर्नेश में धमाका हुआ. हादसे में दो मजदूर घायल हुए हैं.

ब्लास्ट में घायल दोनों मजदूर को साथियों ने इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अंजोरा चौकी पुलिस मामले की जाांच कर रही है.

पार्थ कॉन्कास्ट प्लांट में ब्लास्ट,2 मजदूर झुलसे घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मजदूरों पर आ गिरा लावा
जिस जगह ब्लास्ट हुआ, उस जगह ब्लास्ट हुआ, उस जगह पर एक दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. ब्लॉस्ट की वजह से गर्म लोहे का लावा मजदूरों पर आ गिरा और इसकी वजह से दोनों मजदूर झुलस गए हैं.

नहीं पहने थे सुरक्षा उपकरण
मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा के इंतजाम मौजूद नहीं थे और न ही किसी प्रकार के कोई सेफ्टी इक्विपमेंट उन्होंने पहन रखे थे.

हो रही फैक्ट्री नियमों की अनदेखी
पार्थ कॉन्कास्ट में इस तरह पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमे कर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ा है, लेकिन फैक्ट्री नियमों की लगातार अनदेखी से हादसे हो रहे है.

पुरानी हो चुकी थी भट्ठी
जानकारी के अनुसार जिस भट्ठी में धमाका हुआ वह पुरानी हो चुकी है. धमाका इतना जबरदस्त था कि प्लांट की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Intro:औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा में रायपुर स्टील के सब यूनिट पार्थ कॉन्कास्ट लिमिटेड के इंडक्शन फर्नेश में जबरदस्त ब्लास्ट होने से काम कर रहे दो कर्मचारी घायल हो गए....दोनो घायलों मजदूरो को अन्य साथियों की मदद से घायल मजदूरों को भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल पहुचाया गया जहां दोनो का उपचार जारी है...अंजोरा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है...Body:बताया जा रहा है कि घटना के समय जिस जगह ब्लास्ट हुआ वहां दर्जन भर मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट की वजह से गर्म लोहे का लावा छिटकने से विष्णु ताम्रकार और रूपेश दोनों घायल हो गए जिनका उपचार जारी है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फेक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम मौजूद नही थे ना ही किसी प्रकार का कोई सुरक्षा कवच कर्मियों ने पहना हुआ था जिससे घटना से जनहानि को रोका जा सके....Conclusion:पार्थ कॉन्कास्ट में इस तरह पहले भी घटनाएं हो चुकी है जिसमे कर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ा है लेकिन फेक्ट्री नियमो की लगातार अनदेखी से हादसे हो रहे है जानकारी के अनुसार जिस भट्ठी में धमाका हुआ वह भी काफी पुरानी हो चुकी है,आज की घटना में धमाका इतना जबरदस्त था की प्लांट की दिवार का एक हिस्सा गिर गया ..बहरहाल अंजोरा पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.....



बाईट_राजेश मिश्रा,चौकी प्रभारी,अंजोरा चौकी,दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.