ETV Bharat / state

दुर्ग: विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:40 PM IST

मामला उतई थाना के मुड़पार गांव का है. जहां गिट्टी खदान में काम करने के वक्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक बड़ा पत्थर प्रार्थी कृतलाल टंडन के घर के सीमेंट सीट की छत को छेदता हुए नीचे गिर गया.

विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

दुर्ग: गिट्टी खदान में विस्फोट के दौरान एक पत्थर 800 मीटर की दूरी पर मौजूद ग्रामीण के घर की छत से टकराकर नीचे गिरा. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने खदान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

मामला उतई थाना के मुड़पार गांव का है. जहां गिट्टी खदान में काम करने के वक्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक बड़ा पत्थर प्रार्थी कृतलाल टंडन के घर के सीमेंट सीट की छत को छेदता हुए नीचे गिर गया. हालांकि घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई: पुलिस
हादसे के बाद घर के मालिक ने उतई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले पर कहा कि घटना सही पाए जाने पर खदान मालिक कमल कुमार अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक के इस्तेमाल में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी.

दुर्ग: गिट्टी खदान में विस्फोट के दौरान एक पत्थर 800 मीटर की दूरी पर मौजूद ग्रामीण के घर की छत से टकराकर नीचे गिरा. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने खदान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

मामला उतई थाना के मुड़पार गांव का है. जहां गिट्टी खदान में काम करने के वक्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक बड़ा पत्थर प्रार्थी कृतलाल टंडन के घर के सीमेंट सीट की छत को छेदता हुए नीचे गिर गया. हालांकि घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई: पुलिस
हादसे के बाद घर के मालिक ने उतई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले पर कहा कि घटना सही पाए जाने पर खदान मालिक कमल कुमार अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक के इस्तेमाल में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी.

Intro:गिट्टी खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर 800 मीटर दूर एक ग्रामीण के घर के छानी को छेदता हुआ नीचे गिरा... पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर खदान मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध जांच में जुट गई है ...Body:दरअसल उतई थाना अंतर्गत ग्राम मुड़पार में पास के गिट्टी खदान में दिन के वक्त हुए विस्फोट से एक बड़ा पत्थर प्रार्थी कृतलाल टंडन के घर के सीमेंट सीट के छानी को छेदता हुआ नीचे गिरा हालांकि घर के किसी सदस्य को कोई नुकसान नही हुआ Conclusion:लेकिन घर पर हुए हादसे से चिंतित प्रार्थी ने उतई थाने में इसकी शिकायत की जिसपर जांच के दौरान घटना सत्य पाए जाने पर खदान मालिक कमल कुमार अग्रवाल के खिलाफ लापरवाही पूर्वक विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाना जिससे किसी की जान को खतरा हो धारा 286 और धारा 336 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है घर पर गिरे पत्थर को जप्त कर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है....

बाईट :- लखन पटले, एएसपी,ग्रामीण दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.