भिलाई: भिलाई में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मदर टेरेसा नगर विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली भी निकाली. प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई. अधिक बिजली बिल, बिजली कटौती, बिजली के बिल में अतिरिक्त कर लेने का आरोप लगाते हुए विद्युत कार्यालय का भाजपा ने घेराव किया.
पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी: घेराव में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता कुछ ही देर के प्रदर्शन के बाद उग्र हो गए. इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. बीजेपी ने बिजली कटौती नहीं करने और बिजली बिल हाफ करने की मांग की. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पत्र सौंपा है. मांगें पूरी नहीं होने पर बहुत जल्द फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. विरोध के दौरान काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई.
भारी संख्या में विद्युत कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता: बता दें कि शुक्रवार को भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बैकुंठधाम मंदिर के सामने जुटे. वहां से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मदर टेरेसा नगर जामुन दफ्तर जाने के लिए रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए. हालाकि कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया.
बिजली बिल में अनियमितता का आरोप: भाजपा नेताओं ने बिजली बिल में अनियमितता और बिजली कटौती का आरोप लगाया है. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर रखे थे.