दुर्ग : रविशंकर स्टेडियम में 6 जनवरी को बीजेपी अभिनंदन समारोह मनाने जा रही है. इस समारोह में जिले भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा.अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं जिला बीजेपी अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया की माने तो समारोह में दुर्ग संभाग के हर विधानसभा से 1 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
दुर्ग जिले के मंत्री हारे :आपको बता दें कि दुर्ग जिले की 20 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. दुर्ग संगठन ने जिले की 6 में से 4 सीटों पर कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष की बदौलत भूपेश सरकार के मंत्रियों को हराया है. ऐसे कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष की सराहना के लिए सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव आ रहे हैं.
'' ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने चुनाव में दिन-रात मेहनत किया है. उन्हें मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव के प्रथम आगमन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता व्यापक तैयारियां कर रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक अवसर है.'' बृजेश बिजपुरिया,जिलाध्यक्ष बीजेपी
कौन-कौन होगा कार्यक्रम में शामिल : 6 जनवरी शनिवार को दुर्ग में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश सरकार के मंत्रियों का आगमन होगा. 06 जनवरी के बाद दुर्ग संभाग की सभी 20 सीटों में संपन्न विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी.