दुर्ग : बीजेपी ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर घेरने की कोशिश की. घेराव के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं.
क्यों किया बीजेपी ने प्रदर्शन ?: बीजेपी कार्यकर्ता दुर्ग जिले में बन रहीं सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. जिसमें बीजेपी ने टेंडर के दौरान घोटाले का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि, दुर्ग से अंडा तक बनी सड़क पहली ही बारिश में धुल चुकी है.वहीं जिले के अंदर कई ऐसी सड़कें हैं जो 5 महीने के अंदर ही उखड़ गईं. बीजेपी ने इन सड़कों के निर्माण में कमीशनखोरी का आरोप लगाकर पीडब्ल्यूडी दफ्तर का घेराव किया.
बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की.प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स के ऊपर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश कर रहे थे.इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका.लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की.इस प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.
''लोक निर्माण के अधिकारियों को ज्ञापन लेने के बुलाया गया था. लेकिन जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं,उन्हें कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन नहीं दिया.जिसके बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया गया.''-जितेन्द्र वर्मा,बीजेपी जिलाध्यक्ष
बीजेपी की माने तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर सड़कों का निर्माण करवा रहे है. टेंडर घोटाला किया जा रहा है. कमीशनखोरी की जा रही है. जिसके विरोध में ही बीजेपी ने प्रदर्शन किया. आपको बता दें इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी.
''लोक निर्माण विभाग में बीजेपी के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. जहां प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में प्रवेश करने की कोशिश की.जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झूमाझटकी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. जांच के बाद प्रदर्शनकारियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''-वैभव बैंकर,सीएसपी
आपको बता दें कि दुर्ग जिले के कई हिस्सों में पीडब्ल्यूडी ने सड़कों का जाल बिछाया.लेकिन इन सड़कों की हालत पहली ही बारिश के दौरान खस्ता हो गई.बीजेपी ने सड़कों के निर्माण को लेकर सवाल उठाए और जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई.