दुर्ग: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने रेल प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की है. रेल प्रशासन के जारी सभी कार्यों की समीक्षा कर उनके प्रगति की जानकारी ली है. साथ ही रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का निरीक्षण किया है.
जीएम गौतम बनर्जी दल्ली राजहरा, बालोद और दुर्ग में निरीक्षण के बाद रायपुर स्टेशन के लिए रवाना हुए. महाप्रबंधक ने निरीक्षण में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान स्थिति में रेलवे इंफ्रास्टक्चर और यात्री सुविधाओं, उनकी सुरक्षा और व्यवस्थाओं का आंकलन किया है. रेलवे जीएम के आगमन की सूचना मिलते ही राजनीतिक सहित कई सामाजिक संगठन के लोग भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.
पढ़ें: बड़ी सौगात: नया रायपुर में बना रेलवे स्टेशन रैंप के साथ फुट ओवर ब्रिज
कोरोना दौर में यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान
कई संगठनों ने महाप्रबंधक गौतम बनर्जी के समक्ष ज्ञापन के जरिए अपनी मांगें रखी थी. दुर्ग में मीडिया से चर्चा के दौरान जीएम गौतम बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 के कारण कार्य काफी कुछ अस्त-व्यस्त था. धीरे-धीरे कार्य वापस पटरी पर लौट रही है. उन्होंने कहा कि कार्य के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा का भी विषेष ध्यान रखा जा रहा है.