भिलाई: जिले के मैत्री बाग में सफेद बाघिन रोमा ने एक साथ 2 शावकों को जन्म दिया है. दोनों शावको को डॉक्टरों को निगरानी में रखा गया है. इससे पहले सफेद बाघिन रोमा ने 8 सितंबर को नन्हे शावक को जन्म दिया था. वर्तमान में मैत्री बाग में सफेद बाघों की संख्या 10 हो गई है.
शुक्रवार को दोनों को केज में छोड़ा जाएगा: मैत्री बाग उद्यान विभाग प्रबंधन डॉ. एनके.जैन ने जानकारी दी कि सफेद बाघिन रोमा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों के पिता का आजाद हैं. इससे पहले 28 अप्रैल को सफेद बाघिन रक्षा ने एक साथ 3 शावक को जन्म दिया था. जन्म के बाद चार माह तक नन्हें शावकों को मां के पास डाक्टरों की विशेष निगरानी में स्तनपान और अन्य कारणों से डार्क रूम में रखा गया था. मैत्री बाग में जन्मे इन दोनों शावकों को भी डाक्टर की निगरानी में रखा जाएगा. मेडिसिन के तौर पर उन्हें विशेष प्रकार की विटामिन युक्त दवाइयां दी जाएगी. मैत्री बाग प्रबंधन कल नन्हें शावकों को उनकी मां से मिलाएगें. इसके साथ ही दोनों को केज में छोड़ा जायेगा.
अप्रैल में रक्षा ने दिया तीन शावकों को जन्म: बता दें कि इससे पहले सफेद बाघिन रक्षा ने 28 अप्रैल 2023 को एक साथ 3 नन्हें शावकों को जन्म दिया था. सितम्बर में जन्में दो शावकों के साथ ही मैत्री बाग में सफेद बाघों की अब संख्या 10 हो गई है. साल 1997 में तरुण और तापसी की जोड़ी को नंदनकानन चिड़ियाघर ओडिशा से मैत्री बाग जू लाया गया था. तब से मैत्री बाग चिडियाघर में सफेद बाघ का कुनबा बढ़ा. मैत्री बाग जू की ओर से देश के 5 चिडियाघरों में जवाहर लाल नेहरु जूलोंजिकल पार्क बोकारो, लखनऊ जूलोंजिकल गार्डन, राजकोट जूलोंजिकल पार्क राजकोट, इंदिरा गांधी प्राणी संग्रहालय इंदौर, जूलोंजिकल एंड रेस्क्यू सेंटर मुकुंदपुर सतना मध्यप्रदेश में 12 से अधिक सफेद बाघ को दिया गया.