दुर्ग: भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. यहां एक ट्रेलर खुर्सीपार तिराहे के पास सड़क किनारे कॉम्पलेक्स में घुस गई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय ट्रक में कोई भी सवार नहीं था. ड्रायवर भी चाय पीने के लिए गया हुआ था. गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई.
कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, घटना रविवार सुबह की है. भिलाई के खुर्सीपार तिराहे पर सिग्नल पार करने के बाद एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा हो गया. चालक ने ट्रेलर को पार्क किया और चाय पीने चला गया. इस दौरान ट्रेलर का हैंड ब्रेक ठीक से नहीं लगा हुए था. ड्रायवर के जाने के बाद अचानक ट्रेलर ढलान की ओर लुड़कता हुआ कॉम्पलेक्स में जा घुसा. कॉम्पलेक्स के पास एक पिकअप भी खड़ी थी. ट्रेलर ने एक पिकअप को भी अपनी चपेट में ले लिया और सीधे कॉम्पलेक्स में जा घुसी.
नहीं हुई जान माल को कोई हानि: कॉम्पलेक्स में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक आदि के एटीएम लगे हुए हैं. गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, तब सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया. हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है. लेकिन कॉम्पलेक्स की दुकान और पिकअप को नुकसान हुआ है. सूचना के बाद खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की. घटना रविवार अलसुबह की बताई जा रही है.